एमएस धोनी की इस हरकत पर बुरी तरह से भड़के वीरेंद्र सहवाग, बोले- जुर्माना नहीं बल्कि 2-3 मैच के लिए बैन कर देना चाहिए
ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह महेंद्र सिंह धीनी CSK की कमान संभालेंगे. इस बीच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बयान सुर्खियों में हैं. जिसमें उन्होंने धोनी की हरकत से खफा होकर उन्हें बैन करने तक की मांग की...
एमएस धोनी की इस हरकत पर बुरी तरह से भड़के वीरेंद्र सहवाग, बोले- जुर्माना नहीं बल्कि 2-3 मैच के लिए बैन कर देना चाहिए Photograph: ( Google Image )
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे हैं. उन्होंने 22 गज की पिच पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए हैं. लेकिन, क्रिकेट से रिटायर्ड के बावजूद भी वीरू सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं उन्होंने IPL 2025 में कॉमेट्री के दौरान के जाट समुदाय को ''दिमाग पैदल बता दिया था''. जिसके बाद सहवाग को सोशल मीडिया पर फैंस की ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
वहीं, इससे पहले आईपीएल के सबसे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी सहवाग के निशाने पर आ चुके हैं. उन्होंने धोनी की हरकत से खफा होकर 2 से 3 मैचों में प्रतिबंध लगाने की मांग कर डाली थी. सहवाग धोनी को बैन किए जाने के पक्ष में नजर आए थ. उनका ये बयान अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है. आइए आपको सरल शब्दों में समझाते हैं आखिरकार क्या था ये पूरा माममा ?
Virender Sehwag ने धोनी को बैन करने की उठाई थी मांग
Virender Sehwag ने धोनी को बैन करने की उठाई थी मांग Photograph: ( Google Image )
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तामी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है. जिसकी वजह से उन्हें कैप्टेन कूल के नाम से भी जाना जाता है. मैदान पर धोनी काफी शांत रहते हैं. मैदान पर खिलाड़ी कितनी भी गलती करे. मगर, वह अपने आप पर काफी कंट्रोल करते हैं. लेकिन, बात साल 2019 की है. जब चेन्नई और राजस्थान की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में धोनी का रूद्र रूप देखने को मिला था.
इस मैच के आखिरी ओवर में धोनी को पहली बार इतना गुस्से में देखा गया. धोनी लाइव मैच में अपंयार से भिड़ गए थे. दोनों के बीच काफी देर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली.दरअसल बात ये थी कि मैदानी अंपायर ने बॉल को नौ बॉल करार दिया. अंपायर का यह फैसला धोनी को नागवार गुजरा. वो डगआउट से सीधा मैदान पर गए थे. जिसके लिए उनकी 50 फीसद मैच फिस भी काट ली गई. धोनी की हरकत से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बैन करने की मांग उठाई थी.
Virender Sehwag ने कही थी ये बात
वीरेंद्र सहवाग को फैंस कॉमेट्री में देखना पसंद करते हैं. उनका स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है. इन दिनों भी वह 18वें सीजन में कॉमेंट्री बॉक्स में समां बांध रहे हैं. लेकिन, कई बार वह अपने बयान को लेकर लाइमलाइट में आ जाते हैं. कारण यह कि वह बातों में कोई फिल्टर नहीं लगाते हैं जो बात जुबां पर आती है सीधा बोल देते हैं. जिसकी वजह से वह चर्चा का केंद्र बन जाते हैं.
ऐसा वाक्या साल 2019 में देखने को मिला था. जब उन्होंने कहा था कि ''मैंने उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी के दिनों में इतने गुस्से में कभी नहीं देखा. मुझे लगता है कि वह CSK को लेकर कुछ ज्यादा ही भावुक हो रहे हैं.'' धोनी को अंपायर से बहस करने के लिए 50 फीसद जुर्मना नहीं बल्कि 2-3 मैच के लिए बैन कर देना चाहिए, ताकि कोई दूसरा कप्तान आगे ऐसा ना कर सके.
इस वजह से सुर्खियों में आया Virender Sehwag का पुराना बयान
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में खेलते हुए देखने वालों की एक लंबी फहरिस्त है. थला के फैंस 43 साल की उम्र में भी CSK के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. धोनी के लिए प्रतिबंध जैसे शब्दों का इस्तेमाल आते धोनी के फैंस गुस्सा हो जाते हैं. यही कारण है कि वीरेंद्र सहवाग का बैन करने का पुराना बयान 5 साल बाद सुर्खियों में आ गया.