कोचिंग छोड़ अब मैदान पर कूड़ा कचरा उठाने के लिए लगी रिकी पोंटिंग की ड्यूटी, VIDEO फैंस भी हुए भावुक
Published - 12 Apr 2025, 10:39 AM

Table of Contents
Ricky Ponting: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है। यह मैच 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि वह खिलाड़ियों को कोचिंग नहीं दे रहे हैं और न ही कुछ समझा रहे हैं। वह इस दौरान कूड़ा साफ कर रहे हैं। उनका यह वायरल वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
मैदान में कूड़ा साफ करते नजर आए Ricky Ponting
दरअसल पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हेड कोच रिकी पोंटिंग का एक वीडियो शेयर किया है। इस दौरान वह शानदार काम कर रहे थे। उनके इस छोटे से काम ने सभी का दिल जीत लिया है। वह आईपीएल के दौरान मैदान पर कूड़ा साफ करते नजर आए। इस दौरान वह मैदान की सफाई कर रहे थे। वह मैदान से कूड़ा हटा रहे थे। वीडियो की शुरुआत में वह सबसे पहले मैदान के बीच से एक खाली बोतल उठाते हैं। इसके बाद वह खाली बोतल डगआउट में देखते। फिर उसे वहा से हटकर डस्ट्बिन में डालते हैं। पूरी घटना आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
यहा देखे वीडियों
Ricky Ponting के वीडियो ने सबका ध्यान खींचा
वीडियो में रिकी पोंटिंग का ऐसा सराहनीय काम देखकर फैंस खुश हैं। उनका यह वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है। पंजाब किंग्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा अगर मौजूदा सीजन में पंजाब के प्रदर्शन की बात करें तो उसने चार में से 3 मैच जीते हैं। इन मैचों में पंजाब का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिल रहा है। बता दें कि पिछले सीजन में पंजाब का प्रदर्शन खराब रहा था। लेकिन पोंटिंग और श्रेयस अय्यर के कप्तान बनने के बाद टीम में बदलाव हुआ और इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है।
हैदराबाद से भिड़ेगा पंजाब
पंजाब किंग्स अब रिकी पोंटिंग की कोचिंग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा। अगर हैदराबाद की बात करें तो यह टीम इस साल फ्लॉप खेल रही है। लेकिन इसके बावजूद इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। क्योंकि इस टीम में मैच विनर और खतरनाक बल्लेबाज हैं, इसलिए पंजाब को अच्छी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।
ये भी पढिए : CSK का खूंखार बल्लेबाज, PSL 2025 में हुआ फ्लॉप, 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर कटाई चेन्नई की नाक
Tagged:
IPL 2025 PUNJAB KINGS Ricky Ponting Sunrisers Hyderabad