CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन IPL 2025 में खराब होता जा रहा है. टीम अब तक 6 में से 5 मैच हार चुकी है. चेन्नई की हालत इससे पहले कभी इतनी खराब नहीं रही. अब हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ चेन्नई की ही हालत खराब नहीं है. टीम से बाहर हुए खिलाड़ियों का भी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के पहले मैच को देखकर लगाया जा सकता है. अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
PSL में फ्लॉप हुआ CSK का बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/captains-call-31st-october-2019_fe433730-37aa-11eb-8a23-c24c85d47ac3_1636861175018.jpg)
दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग का नया सीजन 11 अप्रैल से शुरू हो गया है. पाकिस्तान की इस टी20 फ्रेंचाइजी लीग में वो विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिन्हें IPL में भाव नहीं मिला. इनमें डेरिल मिशेल का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी पिछले साल IPL में CSK से जुड़ा था. चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसलिए उन्हें रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद से वह इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं हैं.
CSK के पूर्व खिलाड़ी डेरिल मिशेल फ्लॉप
डेरिल मिशेल इस समय पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं. इस दौरान वह लाहौर कलंदर्स से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि सीएसके के इस पूर्व खिलाड़ी का पाकिस्तान सुपर लीग में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ ओपनिंग मैच में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया. 92 की स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों पर उनके बल्ले से 13 रन निकले. आंकड़े बता रहे हैं कि वह किस तरह से फ्लॉप रहे हैं. इतना ही नहीं, पूरे लाहौर कलंदर्स की बल्लेबाजी खराब रही, जिसके चलते लाहौर को इस्लामाबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल में ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2024 में डेरिल मिशेल के सीएसके (CSK) के लिए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 142 की स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 318 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले. उनका कुल स्कोर 63 रन था.
ये भी पढिए: ब्रेकिंग: गुजरात टाइटंस को बीच सीजन लगा 440 वोल्ट का झटका, IPL 2025 के बचे सीजन से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी