VIDEO: जोस बटलर ने टपकाया ऋषभ पंत का लड्डू कैच, मोहम्मद सिराज ने खोया आपा, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल
Published - 12 Apr 2025, 01:47 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ में आमने-सामने हैं। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। इस रन का जवाब देने उतरी लखनऊ ने भी सधी हुई शुरुआत की। उन्होंने बिना विकेट खोए पावरप्ले खेला। दूसरी पारी में सबका ध्यान खीचा जब ऋषभ पंत का कैच छूट गया और मोहम्मद सिराज गुस्से में दिखे। उनके गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पूरा मामला समझा जा सकता है।
Rishabh Pant का कैच छूटने पर मोहम्मद सिराज को आया गुस्सा
दरअसल दूसरी पारी में मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए थे। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में ही उन्हें अपने जाल में फंसा लिया था। लेकिन विकेटकीपिंग करते हुए जोस बटलर ने कैच छोड़ दिया। इसके बाद सिराज काफी गुस्से में दिखे। पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।
वीडियो यहाँ देखें
Jos Buttler dropped Rishabh Pant easy catch Mohammed Siraj lost his temper in ipl 2025#IPLOnJioStar pic.twitter.com/DUrh3Gb7UW
— rohit kumar (@rohitkumar61604) April 12, 2025
जोस बटलर ने Rishabh Pant का कैच छोड़ा
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज ने गेंद फेंकी, जिस पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले के किनारे से लग गई.।यह गेंद विकेटकीपिंग कर रहे जोस बटलर के हाथों में जाकर लगी। लेकिन दुर्भाग्य से कैच उनके हाथ से छूट गया। नतीजन पंत को जीवनदान मिल गया गया। लेकिन सिराज गुस्से से लाल हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्से में सिराज का चेहरा कितना लाल है।
Rishabh Pant लगातार फ्लॉप खेल दिखा रहे
हालांकि मोहम्मद सिराज ने पंत का विकेट नहीं लिया। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 ओवर में पंत को अपना शिकार बनाया। इस दौरान वे 18 गेंदों पर सिर्फ 21 रन ही बना पाए। बता दें कि पंत का यह लगातार 4 पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन है। पिछले मैच में भी उनकी बल्लेबाजी निराशाजनक रही थी। इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एलएसजी ने 100 रन बना लिए हैं। क्रीज पर निकोलस पूरन और एडेन मार्करम खेल रहे हैं।
Tagged:
jos buttler Mohammed Siraj IPL 2025 rishabh pant