रनों का अंबार लगाने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों को कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू, BCCI सेलेक्टर्स कर चुके हैं साफ

IPL 2025 में कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले से सबको चौंका दिया है. बल्ले से उनका प्रदर्शन इतना शानदार है कि इसने सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने बल्ले से इतने रन बनाए हैं कि वे टीम इंडिया में डेब्यू करने के हकदार हैं.

author-image
Nishant Kumar
New Update
   IPL 2025 ,  Team India , BCCI

IPL 2025 में कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले से सबको चौंका दिया है. बल्ले से उनका प्रदर्शन इतना शानदार है कि इसने सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने बल्ले से इतने रन बनाए हैं कि वे टीम इंडिया में डेब्यू करने के हकदार हैं. लेकिन इसके बावजूद वे कितने भी रन बना लें. हालांकि, अभी उनका भारत के लिए डेब्यू करना मुश्किल है. इस चयन सोच ने संकेत दिए हैं. कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए पहले जानते हैं

 IPL 2025 में रन का अंबार लगाने वाले यह तीन प्लेयर को टीम इंडिया में डेब्यू नहीं मिलेगा !

राहुल तेवतिया

Rahul Tewatia

पिछले कुछ सालों में राहुल तेवतिया का प्रदर्शन आईपीएल (IPL 2025)में देखने को मिला है. इस साल भी वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के लिए डेब्यू नहीं मिलेगा. इसकी वजह यह है कि वे एक ऑलराउंडर हैं, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन इस तरह के तीन खिलाड़ी पहले से ही भारतीय टीम में मौजूद हैं. इसीलिए राहुल को मौका मिलने की संभावना कम ही है. फिलहाल उन्हें इस सीजन में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने 5 मैचों में 30 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 214 रहा है.

अभिषेक पोरेल

    IPL 2025 ,  Team India , BCCI

बंगाल के अभिषेक पोरेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.  उन्होंने अपने प्रदर्शन से भी प्रभावित किया है. पिछले सीजन में वे चर्चा में आए थे. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा था. यह पारी इस सीजन भी जारी रही. हालांकि, अब वे चाहे जितनी भी ताबड़तोड़ पारी खेलें और रन बनाएं, उनका डेब्यू भी मुश्किल ही रहेगा. इसकी वजह यह है कि वे जिस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हैं. उस पोजिशन पर तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव स्टार खिलाड़ी हैं. इसलिए उन्हें अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. उन्होंने मौजूदा सीजन में चार मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 74 रन निकले हैं. 

 अंकित वर्मा

 ankit verma ,  rishabh pant , ipl 2025

अंकित वर्मा पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. मध्य प्रदेश का यह खिलाड़ी अपनी पहली ही उपस्थिति में सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा. उन्होंने मौजूदा सीजन में SRH के लिए खेलते हुए कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने मैच फिनिशर के तौर पर बल्ले से अपना दम दिखाया. लेकिन उनके लिए आईपीएल में डेब्यू करना मुश्किल होगा.  क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं. अंकित के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मैचों में 28 की औसत और 181 की स्ट्राइक रेट से कुल 150 रन बनाए हैं. 

ये भी पढिए : आर अश्विन पर लगा 'घर का भेदी लंका ढाए' वाला आरोप, बैन होने के बाद अब इस मामले में बुरी तरह फंसे दिग्गज

 

IPL 2025 team india bcci Rahul Tewatia