6,6,6,6... मोहम्मद शमी ने खाए 4 लगातार छक्के तो काव्या मारन हो गई खफा, मुंह से निकाले अपशब्द VIDEO वायरल

Published - 12 Apr 2025, 05:05 PM

marcus stoinis vs Mohammed Shami

Mohammed Shami: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 27 इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तूफानी बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए। मगर पहली पारी के अंतिम ओवर में एसआरएच के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की आखिरी चार गेंदों पर चार गगनचुंबी छक्के लगाकर मार्कस स्टोइनिस मैच का रोमांचक दोगुना कर दिया, तो वहीं, एसआरएच की मालकिन काव्या मारन यह देकर अपने गेंदबाज से ही खफा हो गईं।

मार्कस स्टोइनिस ने लुटी महफिल

इस मैच से पहले तक जहां पंजाब के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे तो राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचते ही उन्होंने बता दिया कि आखिरी पंजाब ने उन्हें इतनी मोटी कीमत में क्यों खरीदा था। पारी का अंतिम ओवर शुरू होने से पहले मार्कस 6 गेंदों का सामना करके 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ओवर की पहली गेंद पर मार्को जानसन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक सीधा मार्कस स्टोइनिस को दे दी, जिसकी दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने हवाई शॉट का प्रयास किया, लेकिन वह इस गेंद पर सिर्फ दो ही रन अर्जित करने में सफल रहे। मगर इसके बाद जो होने वाला था वह ना ही कप्तान कमिंस को मालूम था और ना ही गेंदबाज मोहम्मद शमी को। स्टोइनिस ने शमी (Mohammed Shami) की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाकर सारी महफिल को लुट लिया।

लगाई छक्कों की झड़ी

मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तीसरी गेंद को लॉन्ग-ऑन की तरफ दर्शकदीर्घा में सीधा डिपॉजिट कर दिया। इसके बाद शमी की चौथी गेंद पर स्टोइनिस ने एक बार फिर हवाई हमला किया और इस बार फुल टॉस गेंद को उन्होंने डीप मिड विकेट की ओर भेज दिया। लगातार दो सिक्स लगने का बाद उम्मीद थी कि शमी वापसी करेंगे, मगर पांचवीं गेंद पर एक बार फिर स्टोइनिस ने डीप मिड विकेट के ऊपर से 96 मीटर लंबा छक्का जड़कर सभी को हैरानी में डाल दिया। हालांकि, पारी की अंतिम और शमी के ओवर की आखिरी गेंद अभी शेष थी। इस बार शमी ने ऑन द विकेट गेंदबाजी करने आए और इस बार भी गेंद फुल टॉस पड़ी, जिसपर मार्कस स्टोइनिस ने एक और छक्का जड़ दिया और एक के बाद एक लगातार चार छक्के ठोक दिए।

काव्या मारन हुईं खफा

पंजाब किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की इस आतिशी पारी को देखने के बाद जहां एक तरफ पंजाब किंग्स का मालकिन प्रीति जिंटा खुशी से स्टैंड में उछल रही थीं, तो वहीं, दूसरी तरफ एसआरएच की मालकिन काव्या मारन यह देख हैरान रह गईं। शायद उन्हें भी नहीं मालूम होगा कि स्टोइनिस शमी का ऐसा हश्र करेंगे और एक ही ओवर में लगातार चार छक्के ठोक देंगे। बता दें कि शमी (Mohammed Shami) ने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 75 रन लुटाए थे। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल भी बन गया। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन बनाए थे और खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बना था। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- "अय्यर नहीं फ़ायर है...." हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रन बनाकर काटा बवाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

ये भी पढ़ें- ''हम कोशिश कर रहे थे...'' रोमांचक जीत के बाद ऋषभ पंत दिखे खुश, बताया क्यों करनी पड़ी ओपनिंग, पूरन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Tagged:

Mohammed Shami SRH vs PBKS kavya maran IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.