4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल बने टॉपर, देखिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 की लिस्ट

Published - 16 Apr 2025, 10:47 AM

Yuzvendra Chahal take 4 wicket most in ipl

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे। लेकिन अब खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई है। जिसके बाद खिलाड़ी की सोशल मी़डिया पर काफी तारीफ हो रही है। टीम के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने खुलासा कर बताया कि खिलाड़ी मैच से पहले फिट नहीं थे। लेकिन फिर भी गेंदबाज ने मैदान पर जाना चुना और टीम को जीत दिलाई। जिसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Yuzvendra Chahal ने की सुनील नरेन की बराबरी

Yuzvendra Chahal take 4 wicket most in ipl (1)

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) ने अपने 4 ओवर में 7 की इकोनॉमी से रन खर्चे। जिसमें उन्होंने 28 रन दिए और 4 विकेट भी अपने नाम किए। ये चारों खिलाड़ी केकेआर के लिए रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। चहल ने अजिंक्य रहाणे, अग्रकिश रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह का विकेट हासिल किया। जिसके बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में चहल टॉपर बन गए। इस मामले में युजवेंद्र चहल ने सुनील नरेन की बराबरी कर ली है। चहल ने अब तक 8 बार ये कारनामा किया है, सुनील नरेन ने भी 8 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

Yuzvendra Chahal के अलावा इस भारतीय का नाम टॉप-5 में..

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने का कारनामा करने वाले खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल और सुनील नरेन टॉपर हैं। तो श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे लसिथ मलिंगा ने 7 बार ये कारनामा किया है। वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, अगर टॉप-5 में चौथे स्थान की बात करें, तो 6 बार 4 विकेट लेकर कगिसो रबाडा चौथे और 5 बार ये कारनामा करके अमित मिश्रा पांचवें स्थान पर हैं।

Yuzvendra Chahal बने प्लेयर ऑफ द मैच

युजवेंद्र चहल के लिए केकेआर से पहले मैच तक युजवेंद्र के लिए सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वो हर मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी ने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइडर्स हैदराबाद के खिलाफ एक-एक विकेट लिया है। लेकिन केकेआर के खिलाफ 4 विकेट लेकर वो प्लेयर ऑफ द मैच बन गए।

आईपीएल में सर्वाधिक 4+ लेने वाले गेंदबाज

8- युजवेंद्र चहल
8 - सुनील नरेन
7 - लसिथ मलिंगा
6 - कगिसो रबाडा
5 - अमित मिश्रा

ये भी पढ़ें- पंजाब के खिलाफ बड़ा कांड कर गया KKR का खेमा, अवैध तरीके से इस खिलाड़ी को अंपायर ने पकड़ा रंगे हाथ, अब होगी कानूनी कार्रवाई!

Tagged:

IPL 2025 Sunil Narine Yuzvendra Chahal KAGISO RABADA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.