इंडिया अंडर-19 के 4 खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 से भारतीय टीम में बना सकते हैं जगह

Published - 11 Sep 2020, 01:20 PM

खिलाड़ी

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच आखिरकार भारतीय टीम फिर से मैदान पर वापसी करने की तैयारी कर रही है. आईसीसी की ओर से इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन टालने के बाद बीसीसीआई के लिये आपीएल को आयोजित कराने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं लीग का शेड्यूल जारी हो जाने के बाद खिलाड़ी भी खुश दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल आईपीएल को सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेली जाने वाली लीग से ज्यादा उन युवा खिलाड़ियों के लिये जाना जाता है जो कि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हैं और चयनकर्ताओं से लेकर दुनिया भर की नजर अपनी ओर ले आते हैं. कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो अंडर 19 विश्वकप से आईपीएल में आकर अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनायीं है.

इस वर्ष के आईपीएल में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के 4 ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो कि आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर के भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.

4, रवि विश्नोई

राजस्थान के तेज गेंदबाज रवि बिश्नोई इस साल आईपीएल में डेब्यू करने को तैयार है. रवि विश्नोई अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और इस बार आईपीएल में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं. वर्ल्ड कप में रवि बिश्नोई ने सिर्फ 6 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे.

फाइनल मैच में भी उन्होंने 4 विकेट निकाले थे. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में इस बार रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं, ऐसे में उन्हें इस आईपीएल सीजन डेब्यू का मौका मिल सकता है. विश्नोई मॉर्डन-डे लेग स्पिनर हैं जो गेंद को ज्यादा हवा नहीं देते हैं। वो अपनी स्टॉक डिलीवरी पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं और फ्लाइट नहीं देने के बावजूद गेंद को टर्न कराते हैं.

जिस तरह के वो गेंदबाज उसे देखते हुए उन्हें इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर इन्हें मौका मिला तो निश्चित तौर पर ये अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर सकते हैं. अपनी शानदार प्रतिभा के कारण यह खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दमपर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हो सकता है.

3, कार्तिक त्यागी

यूपी के एक किसान परिवार से नाता रखने वाले भारतीय युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. कैसे कोई ये भूल सकता है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में कार्तिक ने अपनी दमदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी थी.

19 साल के कार्तिक ने इस मैच में 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसी प्रदर्शन का इनाम कार्तिक त्यागी को मिला और आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक को 1.30 करोड़ की कीमत में खरीदा है. आपको बता दें कि कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में 11 विकेट अपने नाम किए थे.

ऐसे में यदि यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2020 के दौरान अपनी पूरी लय में गेंदबाजी करते हैं तो जल्द ही यह गेंदबाज भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकता है.

2, प्रियम गर्ग

आईपीएल 2020 की नीलामी में कुछ खिलाड़ियों को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. इनमें से कई युवा खिलाड़ी हैं और इन्हीं में से एक हैं 19 साल के होनहार खिलाड़ी प्रियम गर्ग. ऑक्शन में इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा.

प्रियम गर्ग दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान थे. इसी खिलाड़ी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था. इसके अलावा प्रियम गर्ग ने रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 12 मैच ही खेले हैं और उन मैचों में वह 867 रन बना चुके हैं.

लिस्ट ए के 19 मैचों में प्रियम गर्ग ने 707 रन बनाए हैं. इसके अलावा 11 टी20 मुकाबलो में उनके नाम 132 की शानदार स्ट्राइक रेट से 227 रन हैं. ऐसे में यदि यह खिलाड़ी आईपीएल 2020 में भी शानदार प्रदर्शन करता है तो, गर्ग भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकता है.

1, यशस्वी जायसवाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान किसी एक भारतीय खिलााड़ी का नाम सबसे अधिक चर्चा में था तो वो थे बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के संघर्ष की कहानी सबको पता है कैसे वो अपने पिता के साथ मुंबई के आजाद मैदान के बाहर गोलगप्पे बेचा करते थे.

कैसे उन्होंने अपने ट्रेनिंग के दौर में टेंट में जीवनयापन किया था. लेकिन एक क्रिकेटर बनने का जज्बा उनमें कूट-कूट के भरा था. यही वजह है कि यशस्वी जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे. बल्ले के अलावा यशस्वी जायसवाल गेंद से भी कमाल दिखाते हैं.

अपने इस खेल के लिए उनको 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया था. आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल को 2.4 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा है. ऐसे में राजस्थान को यशस्वी जायसवाल से वही प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में किया था.

ऐसे में यदि ये युवा बल्लेबाज अपनी प्रतिभा के अनुरूप आईपीएल 2020 में प्रदर्शन करता है तो निश्चित तौर पर वह भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.

Tagged:

आईपीएल 2020 प्रियम गर्ग रवि विश्नोई