रवि बिश्नोई ने इस पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी से सीखना चाहते हैं गेंदबाजी के गुर

क्रिकेट के महात्यौहार आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लीग के शुरु होने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने बयान दिया है कि वह आईपीएल के अपकमिंग सीजन में दिग्गज अनिल कुंबले से सीखना चाहते हैं। असल में इस सीजन में पंजाब की टीम ने अनिल कुंबले को टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।

अनिल कुंबले से सीखना चाहते हैं रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई

आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना काल के बीच यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है। इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने नया सपोर्टिंग स्टाफ तैयार किया, जिसमें अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच चुना गया है। युवा खिलाड़ी रवि विश्नोई ने आईनएस से बात करते हुए कहा है कि

‘वो विश्व के महान स्पिनरों में से एक हैं इसलिए मैं उनसे काफी सारी चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं। यही कोशिश है कि मैं उनका अनभुव कैसे अपने अंदर ले सकूं। चाहें मैच टेम्परामेंट हो, स्किल्स हो, वह मैच स्थिति को कैसे संभालते थे, फ्लिपर कैसे फेकते थे, यह सब मैं उनसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं। अभी मेरे पास समय है, उनसे सीखने का और यह मेरे लिए सबसे अच्छा मौका है।’

अपने हिसाब से करो गेंदबाजी

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में अंडर-19 विश्व कप 2020 में स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। युवा स्पिनर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया। रवि ने कहा,

‘कुंबले सर ने मुझसे यही कहा है कि मैच स्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करो और आपको जो लगता है कि मैं यह कर सकता हूं तो वो करो। कोविड का हम कुछ नहीं कर सकते। वो सभी के लिए था। भारत में जब अनलॉक शुरू हुआ था तो थोड़ी बहुत ट्रेनिंग और जिम करने लगे थे। अब यहां आए हुए काफी दिन हो गए हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं, तो वापसी कर अच्छा लग रहा है। अभी गेंदबाजी करते हुए अच्छा लग रहा है। आगे देखते हैं क्या होता है।’

आईपील है अच्छा मौका

आईपीएल 2020

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा साबित कर टीम इंडिया की टिकट हासिल करने का प्रयास करते हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या जैसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल से निखरे और टीम इंडिया में शामिल हुए। अब आईपीएल को राष्ट्रीय टीम के रास्ते के तौर पर देखने के सवाल पर रवि ने कहा,

‘मेरे लिए आईपीएल एक अच्छा मौका है। मैं बस यही कोशिश करूंगा कि मुझे जब भी खेलने का मौका मिले तो मैं अपनी टीम को जिता सकूं। मैं भविष्य के बारे में तो ज्यादा नहीं सोचना चाहता। वर्तमान में रहकर अच्छा करने की कोशिश करना चाहता हूं।’