4 युवा खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन मिला होता मौका तो अपने फ्रेंचाइजी के लिए करते शानदार प्रदर्शन

Published - 06 Nov 2020, 07:32 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन को खत्म होने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं, जिसके बाद हमे आईपीएल-2020 का चैंपियन भी मिल जाएगा. तो वहीं आईपीएल के हर सीजन की तरह आईपीएल के इस सीजन में भी हमे कुछ नया देखने को नहीं मिला. लेकिन इस बीच अगर किसी ने सबका ध्यान अपनी और खीचा तो वो आईपीएल-2020 के सीजन में शामिल हुए कुछ युवा खिलाड़ी थे.

जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया. तो अभी भी ऐसे युवा खिलाड़ी थे जिन्हें अगर खेलने का मौका मिलता तो वो भी अपने प्रदर्शन के काफी कुछ कर सकते थे. तो इस लेख के जरिए हम आप को बताते है कि वो 4 युवा खिलाड़ी कौन से है जिन्हें इस सीजन मौका मिला होता तो अपनी टीम के लिए काफी कुछ कर सकते थे. क्योंकि उनके अंदर इतनी कला है कि वो मैच को कभी भी पलट सकते हैं.

1. विराट सिंह

For steel city's Virat, fingers crossed for Monday's IPL tie - Telegraph India

डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने विराट सिंह को साल 2019 में ऑक्शन के दौरान खरीद के अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन उन्हें इस आईपीएल के सीजन में मौका नहीं मिला. अगर मिला होता तो वो अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित कर सकते थे.

विराट सिंह उस वक्त खासा चर्चा में आये थे जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 पारियां खेलकर तीन अर्धशतक बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.32 का जो काफी अच्छा माना गया.

उन्होंने साल 2013-14 में क्रिकेट की शुरुआत की थी जब उनकी उम्र थी 16 साल थी. अभी विराट झारखंड के नियमित खिलाड़ी है. लेकिन उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था जब उनके पिता ने उनसे उनका बल्ला ले लिया था. लेकिन उनके कोच के समझाने के बाद वो एक बार फिर मैदान पर उतरे थे.

2. ईशान पोरेल

IPL 2020: Ishan Porel Will Soon Get a Game, Assures KL Rahul

पश्चिम बंगाल में जन्मे ईशान पोरेल का क्रिकेट करियर भी अच्छा-खासा रहा है. वो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से काफी प्रभावित हैं. साल 2017 में उन्होंने बंगाल के लिए किसी मैच में खेला था. ईशान एक तेज़ गेंदबाज के रूप में पहचाने जाते हैं.

उन्होंने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए सिर्फ 15 मैचों में 36 विकेट लिए थे. जहां उन्होंने अच्छी गेंदबाजी के दम पर दो बार 5 से अधिक विकेट लिए हैं. ईशान ने टी20 में भी छाए हैं, उन्होंने 14 मैचों में बंग़ाल के लिए 16 विकेट लिए हैं.

ईशान ने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी की है जहां उनका प्रदर्शन बढ़िया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2017-18 के रणजी सीजन में बंगाल के लिए डेब्यू किया था. उन्हें आईपीएल-2020 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था.

3. आर साईं किशोर

IPL 2020: CSK spinner Sai Kishore recalls valuable learning from MS Dhoni and co - myKhel

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में पहली बार आईपीएल और टीम में शामिल हुए तमिलनाडु के आर साईं किशोर एक स्पिन गेंदबाज है. जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 मैचों में 10.40 की औसत और 4.63 की इकॉनमी के बूते पर 20 विकेट चटकाए.

उनके सबसे अच्छे स्पेल की बात कि जाए तो उन्होंने 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. किशोर की गेंदबाजी का कमाल था कि तमिलनाडु के फाइनल में पहुँचने की रह में लगातार 4 मैचों में विपक्षी टीमों को 100 रन का आकड़ा भी नहीं छूने दिया.

साईं किशोर आईपीएल-2020 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस को ट्रायल दिया था. साथ ही वे सीएसके के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी नेट्स में गेंदबाजी कर चुके हैं. लेकिन इस सीजन सीएसके में शामिल होने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

4. पृथ्वीराज यारा

IPL 2020: Sunrisers Hyderabad Name Replacement for Bhuvneshwar Kumar, Rope in Ex-KKR Bowler | Eagles Vine

21 साल के पृथ्वीराज यारा एक लेफ्ट आर्म पेसर हैं जिन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलते का ज्यदा अनुभव नहीं है. उन्हें पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. इस पेसर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तमिलनाडु के खिलाफ साल 2017-18 में यादगार डेब्यू किया था.

अपनी लाइन लेंथ और स्पीड के दम पर इस खिलाड़ी ने उस मैच में 6 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने दोनों ही पारियों में 3-3 विकेट हासिल किए थे. जिस दौरान उन्होंने पिछले साल केकेआर के लिए डेब्यू किया था तो उन्होंने सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ डेब्यू मैच में डेविड वार्नर का विकेट हासिल किया था.

हालांकि उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो बाद में रिलीज कर दिए गए. लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल हो जाने के बाद. उन्हें हैदराबाद की टीम से जोड़ा गया था.

Tagged:

विराट सिंह ईशान पोरेल