DC vs RCB: दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों का होगा बोल-बाला, या गेंदबाज रचेंगे फिरकी का चक्रव्यूह, यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

Published - 26 Apr 2025, 01:41 PM

Weather and Pitch report Update

DC vs RCB: रविवार 27 अप्रैल को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। यह मैच दिल्ली के गढ़ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर इस सीजन डीसी ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक मैच में उन्हें जीत और में एक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मौजूदा आईपीएल सत्र में डीसी की भिड़ंत आरसीबी (DC vs RCB) से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई थी, जहां पर केएल राहुल की नाबाद 93 रन की पारी की बदौलत डीसी ने दो अंक हासिल कर लिए थे। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में डीसी की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

अरुण जेटली स्टेडिमय की पिच रिपोर्ट
Weather and Pitch report

दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (DC vs RCB) की पिच शुरुआत से ही धीमी और कम उछाल वाली पिच देखने को मिलती है, जिसपर स्पिन गेंदबाजों का डंका बजा करता था, लेकिन इस साल यह पिच गेंदबाजों से अधिक बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने की वजह से यहां पर बल्लेबाज आसानी से चौके और छक्के बटोर सकता है, जबकि मिस टाइम शॉट्स भी कई बार दर्शकदीर्घा में चले जाते हैं।

बता दें कि आईपीएल इतिहास में इस मैदान पर कुल 92 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 और रनों का पीछा करने वाली टीम ने 46 मुकाबले खेले हैं। यहां पर पिछला मैच डीसी (DC vs RCB) और आरआर के बीच में खेला गया था, जिसका परिणाम सुपर ओवर में आया था। उस मैच को डीसी ने सुपर ओवर में आसानी से जीत लिया था।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

डीसी और आरसीबी (DC vs RCB) के बीच यह मुकाबला काफी हाई वोल्टेज रहने वाला है क्योंकि एक तरफ जहां डीसी में अक्षर पटेल, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क जैसे स्टार बल्लेबाज हैं तो आरसीबी के पास विराट कोहली, रजत पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीम का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें स्टेडियम में चीयर करने जरूर आएंगे।

बता दें कि मैच के दौरान बारिश होने की संभावना न के बराबर है, जिसके बाद फैंस इस धमाकेदार मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है। हालांकि, शाम के समय मुकाबला होने की वजह से खिलाड़ियों को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- आरसीबी को चोट देने को तैयार DC, मजबूत प्लेइंग XI आई सामने, इस खिलाड़ी को अक्षर ने आखिरी मौका देने का किया फैसला!

ये भी पढ़ें- DC vs RCB Preview: दिल्ली में विराट कोहली दिखाएंगे कंतारा सेलिब्रेशन, या केएल फिर मारेनेग बाजी, यहां देखें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी

Tagged:

Virat Kohli kl rahul IPL 2025 DC vs RCB
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर