आरसीबी को चोट देने को तैयार DC, मजबूत प्लेइंग XI आई सामने, इस खिलाड़ी को अक्षर ने आखिरी मौका देने का किया फैसला!
Published - 26 Apr 2025, 12:03 PM

Table of Contents
DC Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनों टीमों के बीच यह हाई वोल्टेज मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार (27 अप्रैल) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पिछले वाले मुकाबले में डीसी ने अक्षर की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को इकाना स्टेडियम में 8 विकेट से हराया था। इस मैच के बाद चलिए आपको बताते हैं कि आरसीबी के खिलाफ डीसी की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकता है। किसे बाहर किया जा सकता है और किसकी एंट्री अंतिम एकादश (DC Predicted Playing XI) में हो सकती है।
अभिषेक पोरेल को उठानी होगी जिम्मेदारी
डीसी के स्टार युवा ओपनर अभिषेक पोरेल अभी तक अपनी प्रतिभा के अनुसार इस सीजन प्रदर्शन करने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। उन्होंने 8 पारियों में 32.14 की साधारण औसत के साथ 225 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिषेक सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि डीसी (DC Predicted Playing XI) टीम प्रबंधन लगातार अभिषेक पोरेल पर भरोसा जता रहा है।
लेकिन इसके बावजूद वह प्रदर्शन करने में फेल हो रहे हैं। शुरुआत मिलने के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं, जिसके बाद सारा दबाव नंबर तीन बल्लेबाज और मध्यक्रम बल्लेबाजों को उठाना पड़ रहा है। अगर आरसीबी के खिलाफ अभिषेक पोरेल रन बनाने से चूक जाते हैं तो फिर उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन (DC Predicted Playing XI) से भी काटा जा सकता है।
केएल से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
डीसी (DC Predicted Playing XI) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर दिल्ली के फैंस को आरसीबी के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस सीजन एम. चिन्नास्वामी में खेले गए आरसीबी बनाम डीसी मुकाबले में केएल राहुल ने नाबाद 93 रन की पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तो लखनऊ के खिलाफ भी केएल राहुल ने नाबाद 57 रन बनाए हैं। डीसी (DC Predicted Playing XI) के कप्तान अक्षर पटेल को एक बार फिर अपने इस इन फॉर्म बल्लेबाज से आरसीबी के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
दिल्ली कैपिल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: डोनोवन फेरेरा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन से बिलबिला उठे शाहिद अफरीदी, पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त करने के बजाय करने लगे ऐसी डिमांड
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर