MI vs LSG Preview: मुंबई मारेजा जीत का पंच या लखनऊ हार की हैट्रिक से करेगा बचाव, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

Published - 26 Apr 2025, 11:42 AM

MI vs LSG

आईपीएल 2025 की खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस वापस फॉर्म में आ गई है। जीत का चौका लगाने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) से भिड़ने वाली है। रविवार को अपने घर पर एमआई का एलएसजी से सामना होगा, जिसे अपने नाम कर टीम जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, लखनऊ की नजरें टॉप-4 में जगह बनाने की होगी। लिहाजा, MI vs LSG मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं इस भिड़ंत से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….

लखनऊ-मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर

Mitchell Marsh (1)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शानदार लय में नजर आई है। दोनों टीमों ने नौ में से पांच मैच जीतकर अपने खाते में 10 अंक जोड़े हैं। वहीं, अब MI vs LSG मैच में मुंबई और लखनऊ की नजरें दो अंक अपने नाम करने पर टिकी होगी। जो भी टीम यह मैच जीतने में कामयाब होगी, वह शीर्ष-4 में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर मुंबई या लखनऊ हार जाती है तो उसे टॉप-4 से बाहर रहना पड़ेगा। इसलिए रविवार को होने वाली ये भिड़ंत एलएसजी और एमआई के लिए काफी अहम है।

किसका होगा पलड़ा भारी?

मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरी बार एक-दूसरे से टकराने वाली है। पिछले महीने एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें मुंबई को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में हार्दिक पांड्या एंड कंपनी का लक्ष्य एलएसजी को मात देकर अपनी हार का बदला लेना होगा। बात की जाए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो मुंबई और लखनऊ के बीच सात आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमने से छह एलएसजी ने अपने नाम किए। जबकि मुंबई इस दौरान एक ही मैच जीत पाई। हालांकि, एमआई की हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि MI vs LSG मैच में वह लखनऊ पर हावी हो सकती है।

MI vs LSG मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

रोहित शर्मा बनाम शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2025 की खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा फ़ॉर्म में वापसी कर चुके हैं। पिछले दो मुकाबलों में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद उनकी नजरें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक जड़ने पर होगी। हालांकि, इस दौरान उन्हें शार्दुल ठाकुर का सामना करना पड़ेगा। वह पावरप्ले में ही रोहित शर्मा को पवेलीयन भेज लखनऊ की मुश्किलें कम करना चाहेंगे।

निकोलस पूरन बनाम जसप्रीत बुमराह

MI vs LSG मैच में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य बल्लेबाज होंगे। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से वह टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या अपने खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जता सकते हैं। जस्सी अपनी तेज गेंदों से उन्हें फंसाकर जल्दी से पवेलियन भेजना चाहेंगे।

ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। सपाट पिच और छोटी बाउंड्री होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। जबकि गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिल सकती है। मैच के दौरान बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। फैंस बिना किसी रुकावट के मुकाबले के लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

मुंबई-लखनऊ की संभावित प्लेइंग-XI

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी घटना के पाकिस्तानी खिलाड़ी की कट्टरपंथी सोच आई सामने, सचिन तेंदुलकर को जान से मार देना चाहता था

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से ही हो गया बड़ा फैसला, यह 3 खिलाड़ी अब कभी नहीं पहन पाएंगे भारत की जर्सी!

Tagged:

hardik pandya IPL 2025 MI VS LSG
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर