DC vs RCB Preview: दिल्ली में विराट कोहली दिखाएंगे कंतारा सेलिब्रेशन, या केएल फिर मारेनेग बाजी, यहां देखें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी
Published - 26 Apr 2025, 11:46 AM

Table of Contents
DC vs RCB: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना रविवार (27 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। रजत पाटीदार एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की टिकट मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो अक्षर पटेल की निगाहें मैच में जीत दर्ज कर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित करने पर होगी। खास बात यह है कि आरसीबी (DC vs RCB) के इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली एम. चिन्नास्वामी में केएल राहुल द्वारा किया गया कंतारा वाला सेलिब्रेशन भी भूल नहीं पाएं होंगे, जिसके बाद यह मुकाबला और भी रोमांचक हो जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि DC vs RCB मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां।
हेड टू हेड में कौन आगे
अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) 12-12 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, लेकिन जहां डीसी ने इस सीजन सिर्फ दो मुकाबले गंवाए हैं तो आरसीबी को तीन मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो उसमें आरसीबी का पलड़ा काफी भारी है। दोनों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 12 मैच दिल्ली कैपिटल्स के हक में गए हैं तो 19 में आरसीबी ने जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।
पिच और मौसम का हाल
दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच धीमी और कम उछाल वाली होती है, जिसका फायदा शुरुआत में तेज गति के गेंदबाज और मध्य ओवर में स्पिनरों को फायदा पहुंचाती है। हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज आसानी से गेंद को दर्शकदीर्घा में पहुंचा देते हैं। अमूमन यहां पर चौकों से अधिक बल्लेबाज छक्के मारते हैं। आईपीएल इतिहास में यहां पर कुल 92 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मैच जीते हैं तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मुकाबलों में बाजी मारी है। मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश आने की संभावना न के बराबर हैं।
इन फॉर्म खिलाड़ियों की जंग
विराट कोहली वर्सेस कुलदीप यादव
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (DC vs RCB) में विराट कोहली 9 पारियों में 65.33 की दमदार औसत के साथ 392 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं, लेकिन डीसी के खिलाफ कुलदीप यादव कोहली के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं। दरअसल, कुलदीप ने कोहली को आईपीएल इतिहास में 53 गेंदें करवाई हैं, जिसपर उन्होंने 115.09 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 61 रन बनाए हैं। इस दौरान 6 पारियों में कुलदीप ने कोहली को एक बार अपना शिकार बनाया है। भारतीय टीम के दो मजबूत स्तंभ के बीच आईपीएल 2025 में यह टक्कर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
केएल राहुल बनाम क्रुणाल पंड्या
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में आरसीबी की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB) के साथ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिली थी। उस मैच में केएल राहुल ने अकेले दम पर 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेलकर आरसीबी के मुंह से जीत छीन लीग थी। वहीं, एक बार फिर केएल आरसीबी के खिलाफ बड़ी परी खेलने के लिए काफी बेताब होंगे, लेकिन क्रुणाल पंड्या गेंद के साथ केएल के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। दरअसल आईपीएल में क्रुणाल ने केएल के सामने 9 पारियों में 80 गेंदें डाली हैं, जिसपर विस्फोटक केएल राहुल सिर्फ 85 रन ही बना सके हैं। हालांकि, इस दौरान वह एक भी बार क्रुणाल का शिकार नहीं बने हैं।
देवदत्त पडिक्कल के सामने होंगे मुकेश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) के लिए नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। इस नंबर पर उतरकर पडिक्कल 8 पारियों में 230 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। मगर डीसी के खिलाफ मुकेश कुमार उनके लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। दरअसल, आईपीएल में मुकेश और पडिक्कल का सामना सिर्फ एक बार हुआ है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 गेंदें पडिक्कल को डाली हैं। इस दौरान वह मुकेश के सामने एक भी रन नहीं बना सके और एक बार अपना विकेट भी गंवा चुके हैं।
दिल्ली कैपिल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: डोनोवन फेरेरा।
आरसीबी संभावित एकादश
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें- क्या दिनेश कार्तिक और विराट कोहली में पड़ गई है फूट? सामने आई तस्वीरों से RCB में दरार को लेकर छिड़ी बहस
Tagged:
IPL 2025 DC vs RCB Delhi Capitals