MI vs LSG: वानखेड़े में गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, या बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश, जानिए मुंबई के मौसम-पिच का हाल
Published - 26 Apr 2025, 10:55 AM

MI vs LSG: रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर में पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (MI vs LSG) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में युवा कप्तान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमें आईपीएल की छठीं जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी. उससे पहले पहले पिच और मौसम के मिजाज (Weather And Pitch Report) के बारे में जान ले. क्या बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है ? चलिए आपको बताते हैं क्या कहती है वेदर रिपोर्ट..
MI vs LSG: रविवार को मुंबई में कैसा रहेगा मौसम का हाल ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/26/79wrjzptE3eOdBwY2wWd.jpg)
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (MI vs LSG) की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस मैच से पहले फैंस मौसम के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं. क्योंकि, भारत में इन दिनों कई राज्यों में बारिश के आसार बन रहे हैं. क्या बारिश इस मैच को प्रभावित कर सकती है ? क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
क्योंकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभानना शून्य फीसद है. जबकि खिलाड़ियों को दोपहर के मैच में गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. तापमान 32 डिग्री रहेगा. जबकि शाम होते होते 27 डिग्री तक गिर सकता है. जबकि उमस 71 फीसद रहेगी को हवा 18 किलमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी जो खिलाड़ियों को गर्मी से राहत दिला सकती है.
पिच रिपोर्ट: मुंबई की पिच पर होगी रनों की वर्षा
यह मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (MI vs LSG) के बीच दोपहर को खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के दिमाग में ओस फैक्टर का कोई सवाल नहीं उठता है. इस पिच के बारे में बता दें कि बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से अनुकूल है यानी एक तरह से स्वर्ग मानी जाती है. यहां गेंद बल्ले अच्छी तरह आती है जिसकी वजह से फैंस का बौर होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. फैंस को जमकर चौके छक्के देखने को मिलेंगे.
इस मैदान पर तोड़ा संभलकर खेलने वाली टीम 200 रनों का आंकड़ा छू सकती है. बता दें कि पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन है. जबकि नई गेंद से तेज गेंदबाद विकेट निकाल सकते हैं. गेम जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, गेंद पुरानी होगी को स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखा सकते हैं. पुरानी पिच होने पर यहां स्पिनर्स के खिलाफ रन बटौरा किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है.
Tagged:
IPL 2025 Weather and Pitch Report MI VS LSG rishabh pant hardik pandya