5 अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन, एक खिलाड़ी पर लगा बैन

Published - 29 Aug 2020, 02:51 PM

खिलाड़ी

आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस बार विदेशी धरती यानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस ग्लैमर्स क्रिकेट लीग का आयोजन करने की तैयारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने की है. ऐसे में संभावना है कि इस बार मैचों के परिणाम भारतीय धरती पर होने वाले मुकाबलों जैसे न दिखाई दें.

वैसे तो आईपीएल के हर सीजन में विश्व भर के दिग्गज बल्लेबाज तथा गेंदबाज आते हैं, उनकी चर्चा पूरे आईपीएल भर होती हैं. पर शायद हम उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को भूल जाते हैं, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. हालाँकि उनको इतनी तवज्जो नहीं दी गयी जितनी विदेशी गेंदबाजों को मिलती है.

ऐसा नहीं है कि उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इसी कारण आज के इस लेख में हम उन 5 अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज की बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. तो चलिए आज हम आपको उन 5 भारतीय गेंदबाजों से रूबरू करवाते हैं.

5, प्रसिद्ध कृष्णा

कोलकाता की टीम में सबसे बड़ा बदलाव उनके कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में रहा है. 2018 के आईपीएल ऑक्शन में उनको कोई खरीददार नहीं मिला था इस कारण वह बीच टूर्नामेंट में रिप्लेसमेंट बनकर आए थे उन्होंने केवल 6 मैच खेले हैं और टीम में उनके प्रदर्शन का असर दिखा है.

इसी सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी देखने को मिला जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज अपनी टीम को मैच जितने में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किये थे. जो कि अभी भी आईपीएल इतिहास का किसी भी अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज द्वारा किया हुआ पांचवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

4, श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल कर्नाटक के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. उनकी गुगली के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज भी चकमा खा जाते हैं. 2019 के आईपीएल सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी, जिसमें विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गजों का विकेट भी शामिल था.

हालाँकि गेंदबाजी से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2018 में आया था जब श्रेयस गोपाल ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे. जो उनका सर्वश्रेठ प्रदर्शन भी है. वो अभी तक आईपीएल में कुल 38 विकेट ले चुके हैं, वहीं बात अगर उनकी बल्लेबाजी की करें तो वो भी कुछ कम नहीं है. श्रेयस गोपाल ने कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी कर राजस्थान रॉयल्स को संकट से निकाला है.

उनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 107 का है और वो 127 रन बना चुके हैं, जबकि उन्हें ज्यादा पारियां नहीं मिलती हैं. श्रेयस गोपाल ने अपने इसी प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है.

3, रजत भाटिया

इंडियन प्रीमियर लीग में रजत भाटिया ने दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पुणे सपुरजाइंट्स की तरफ से खेला।.अपनी मध्यम गति की गेंदबाज और नीचले क्रम में बल्लेबाजी से उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उनका सबसे अच्छा आईपीएल प्रदर्शन 13 मई 2009 में आया था जब दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने डेक्कन चार्जस थी.

द.अफ्रीका के डरबन में यह मुकाबला खेला जा रहा था. दिल्ली डेयरडेविल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी रजत भाटिया ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रहते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया था. इस मैच में रजत ने 2.4 ओवर में 15 रन देते हुए 4 विकेट झटके थे.

पहले तीन सीजन में रजत ने दिल्ली के लिए खेला इसके बाद वह कोलकाता के साथ जुड़े. जहां गौतम गंभीर की कप्तानी में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. 2012 में टीम को मिली जीत में उन्होंने अहम योगदान देते हुए 13 विकेट हासिल किए. तीन साल केकेआर के लिए खेलने के बाद रजत को राजस्थान ने 1.7 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. 2014 में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए थे. 2017 में रजत ने पुणे सुपरजाइंट्स के साथ भी जुड़े थे.

2, अंकित चंडीला

एक घटना जिसने ने सबको हिला कर रख दिया था. 2013 के आईपीएल सीजन में 11 बुकी और 3 खिलाड़ियों, श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चौहान, को आईपीएल फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. जो आईपीएल के इतिहास की सबसे बुरी यादों में शामिल है. हालाँकि इस स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने वाले अंकित चंडीला का नाम भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है.

दरअसल वर्ष 2012 के आईपीएल में जब पुणे वारियर्स का सामना जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से हुआ. तब इस मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाज अंकित चंडीला ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे. चंडीला ने सौरव गांगुली, जेसी राइडर, रॉबिन उथप्पा और एपी मजूमदार को अपना शिकार बनाया था.

यह इस खिलाड़ी का ही नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास का ही किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर है.

1, अंकित राजपूत

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है उत्तर प्रदेश के अंकित राजपूत का. अंकित ने आईपीएल की शुरुआत सीएसके की और से वर्ष 2013 में की थी. उस मैच में इस युवा गेंदबाज ने रिकी पोंटिंग जैसे धुरंधर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस सीजन इस खिलाड़ी को केवल 2 मैच में ही मौका दिया गया था. जिसमें उनके नाम 2 विकेट भी थे.

इसके बाद अंकित को 2 साल तक किसी ने भी नहीं खरीद, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया, हालाँकि कि 2 सीजन वो कोलकाता के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके जिसके कारण कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया. अंकित को इसके बाद पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया इस सीजन उन्होंने नई गेंद से कमाल दिखाया.

इस सीजन अंकित ने 11 विकेट चटकाए थे, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी सामने आया. इस सीजन ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक ऐसा कीर्तिमान कर दिखाया जो इससे पहले किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी ने नहीं किया था. इस मैच में अंकित ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. इस मैच में अंकित पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने जिन्होंने एक मैच में 5 विकेट चटकाए.