3 खिलाड़ी जिन्हें ट्रेडिंग के जरिये अपने टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

Published - 02 Feb 2021, 11:00 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. उनकी टीम बिखरी हुई नजर आई. जिसके वजह से वो जितने सीजन खेलें उसमें पहली बार आईपीएल के इतिहास में नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पायें. जो सभी क्रिकेट फैन्स को बहुत ज्यादा चौकाता भी है.

अब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 की तैयारी कर रही है. जिसके लिए उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है तो वहीँ कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि रोबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड भी कर लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में अपनी टीम को और मजबूत बनाने के लिए कुछ और खिलाड़ियों को ट्रेडिंग के जरिये अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है. वो किन खिलाड़ियों को अपने साथ लाने का प्रयास करेंगे वो हम आपको इस लेख में बताएँगे.

1. क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले नीलामी में मात्र 2 करोड़ की रकम में क्रिस लिन को अपने साथ जोड़ लिया था. लेकिन टीम में संतुलन बनाने की तरफ देखते हुए वो लिन को खेलने का मौका नहीं दे पायें. लिन पुरे सीजन में बेंच पर ही बैठे हुए नजर आये.

क्रिस लिन मौजूदा समय में बहुत अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बिग बैश लीग में कमाल की बल्लेबाजी की है. जिसके कारण अब चेन्नई सुपर किंग्स ये चाहेगी की वो क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर लें. जिससे उनकी कमजोरी दूर हो जाएँ.

मौजूदा समय में चेन्नई को एक विस्फोटक विदेशी सलामी बल्लेबाज की जरुरत है. जो उनके लिए पॉवरप्ले का अच्छे से इस्तेमाल कर सके. ये भूमिका बहुत ही आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए क्रिस लिन निभा सकते हैं. चेन्नई को जल्द ही मुंबई से इस बारें में बात करनी चाहिए.

2. विराट सिंह

मध्यक्रम में एक युवा भारतीय बल्लेबाज सभी टीमें चाहती है. खासकर वो खिलाड़ी जो लगातार घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करते हुए नजर आ रहे हो. ऐसी प्रतिभा झारखंड के युवा खिलाड़ी विराट सिंह भी नजर आती है. जिन्हें पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ख़रीदा था.

विराट सिंह ने पिछले 2 सीजन से लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वो मध्यक्रम में आकर आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. उन्हें हालाँकि पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खेलने का मौका नहीं दिया था.

यदि अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनके लिए जाती है तो फिर उन्हें केदार जाधव का अच्छा विकल्प मिल सकता है. उसके साथ ही धोनी और जडेजा पर ही मैच खत्म करने का दबाव भी नहीं नजर आएगा. जो उनकी टीम के लिए अच्छा फैसला हो सकता है.

3.विजय शंकर

team india-vijay shanker

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विजय शंकर फ़िलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती है. मध्यक्रम में हैदराबाद के पास कई विकल्प नजर आते हैं.

विजय शंकर मध्यक्रम में पारी संभाल कर खेलने के अलावा लंबे-लंबे छक्के लगाने की भी क्षमता रखते हैं. उसके अलावा गेंदबाजी में भी वो टीम को 2 से 3 ओवर का विकल्प देते हुए नजर आते हैं. जो उन्हें एक उपयोगी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता हुआ नजर आता है.

शंकर यदि चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होकर आते हैं तो फिर उन्हें नियमित रूप से खेलने का मौका मिल सकता है. जहाँ पर वो अपने राज्य तमिलनाडु की टीम से खेलते हुए नजर आ पाएंगे. चेन्नई, हैदराबाद से इस विषय पर चर्चा कर सकती है.

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स क्रिस लिन विजय शंकर