IPL 2020: हर फ्रेंचाइजी का एक अनकैप्ड खिलाड़ी, जिसे हर मैच की प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह

Published - 31 Aug 2020, 05:44 AM

खिलाड़ी

कोरोना काल के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर होगा। अपकमिंग सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयारी शुरु कर चुकी हैं। मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतर चुकी टीमें आईपीएल 2020 में खिताबी जीत की प्रबल दावेदारी पेश करने के लिए खुद को और मजबूत कर रही हैं।

कोरोना वायरस के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन 5 महीने देरी से हो रहा है। तो फैंस और भी ज्यादा बेसब्री से अपकमिंग सीजन का इंतजार कर रहे हैं। आपको याद ही होगा कि सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को मजबूती देने के लिए आईपीएल ऑक्शन से खिलाड़ियों को खरीदा था।

अब जबकि आईपीएल के अपकमिंग सीजन की तरफ गौर करें, तो हर टीम में एक ऐसा युवा खिलाड़ी जरुर है, जिसका सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय ही है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको हर फ्रेंचाइजियों के उस एक अनकैप्ड खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जो पूरे आईपीएल सीजन में अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा रह सकते हैं।

आईपीएल 2020 में हर मैच का हिस्सा हो सकते हैं अनकैप्ड खिलाड़ी

1- सूर्यकुमार यादव ( मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2020
Credits: DNA

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के अनकैप्ड खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2020 में सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय ही मानिए। असल में मध्य क्रम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में मुंबई के लिए लगातार मैच विनिंग प्रदर्शन किया है।

सूर्यकुमार के पास विस्फोटक बल्लेबाजी के अंदाज के साथ-साथ पारी बनाने की भी समझ है। बल्लेबाज 2012 से आईपीएल का हिस्सा है, मगर पिछले कुछ सालों में उनकी बल्लेबाजी में काफी निखार आया है। सीजन में भी सूर्यकुमार को कप्तान रोहित शर्मा ने सभी मैचों में शामिल किया था।

आंकड़ों की बात करें, तो आईपीएल 2019 में बल्लेबाज ने 16 मैचों में 130.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 424 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। इस बार भी मुंबई आधारित टीम अपने इस बल्लेबाज से विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी।

परिणामस्वरूप खिलाड़ी लगभग हर मैच की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकता है। बताते चलें, सूर्य टीम इंडिया में एंट्री के लिए लगातार दस्तक दे रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भारत के लिए खेलने का भी मौका मिल सकता है।

2- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2020

23 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 में 20 लाख की बेस प्राइज के साथ खरीदकर टीम में शामिल किया। मगर पिछले सीजन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।

लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स के नंबर-3 बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2020 में आजमा सकते हैं और यदि बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा उतरता है।

तो यकीनन माही युवा खिलाड़ी को पूरे सीजन में प्रत्येक मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाकर मौका देते नजर आएंगे। आंकड़ों की बात करें, तो अब तक घरेलू स्तर पर ऋतुराज गायकवाड़ ने खेले गए 28 मैचों में 33.72 के औसत व 135.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 843 रन बनाए हैं।

3- वरुण चक्रवर्ती ( कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल 2020

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को 4 करोड़ की प्राइज में खरीदकर टीम के साथ जोड़ा। स्पिन गेंदबाज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब को अपनी ओर आकर्षित कर 8 करोड़ 40 लाख की रकम हासिल की थी।

हालांकि पंजाब के लिए उन्होंने 2019 में सिर्फ एक मैच खेला, जिसमें वह एक ही विकेट ले सके। वहीं 2018-19 में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में चक्रवर्ती सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके अलावा उन्होंने टीएनपीएल में अपने प्रदर्शन से भी सभी को आकर्षित किया।

अब आईपीएल 2020 में पीयूष चावला की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक इस युवा स्पिनर को सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। असल में चावला अब टीम में नहीं हैं ऐसे में चक्रवर्ती को पर्याप्त मौके मिलने के अधिक चांसेस हैं।

4- प्रियम गर्ग ( सनराइजर्स हैदराबाद)

अनकैप्ड

अंडर-19 टीम के युवा कप्तान प्रियम गर्ग को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख की कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। गर्ग ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचकर अपनी कप्तानी के गुण साबित किए।

प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। इस टीम में हमेशा से ही देखा गया है कि युवा खिलाड़ियों का अच्छे मौके मिलते हैं। वीवीएस लक्ष्मण की टीम की कप्तानी आईपीएल 2020 में एक बार डेविड वॉर्नर के हाथों में है।

प्रियम गर्ग को अभी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अधिक वक्त नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि जब इस खिलाड़ी को आईपीएल में मौके मिलेंगे, तो वह इन मौकों को अच्छी तरह से भुनाते हुए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि गर्ग को आईपीएल के 13 वें सीजन में पर्याप्त मौके मिलने के पूरे चांसेस हैं।

5- देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)

आईपीएल 2020

विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी में अक्सर खिलाड़ियों में बदलाव देखने को मिलता है। फ्रेंचाइजी ने कर्नाटक के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को आईपीएल 2019 में 20 लाख की बेस प्राइज के साथ खरीदकर टीम के साथ जोड़ा था।

मगर देवदत्त को पिछले आईपीएल सीजन में विराट कोहली ने एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। लेकिन इस बार यकीनन कोहली उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे। असल में घरेलू स्तर पर पडिक्कल ने काफी शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

आंकड़ों की बात करें, तो पडिक्कल ने 12 टी20 आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 175.55 की स्ट्राइक रेट व 64.44 के औसत के साथ 580 रन बनाए हैं। इसलिए पडिक्कल उन अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें कप्तान आईपीएल 2020 में पर्याप्त मौके दे सकते हैं।

6- हर्षल पटेल ( दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल 2020

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ आईपीएल में डेब्यू किया। मगर अब तक वह भारतीय टीम में एंट्री नहीं कर सके। आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हर्षल को 20 लाख की बेस प्राइज के साथ खरीदकर शामिल किया गया।

हर्षल का अनुभव श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी इकाई को काफी फायदा दिला सकता है। असल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है ऐसे में ये तेज गेंदबाज टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

हालांकि यदि आप हर्षल के आंकड़ों पर गौर करें, तो जब भी उन्हें मौके मिले हैं, तो उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और विकेट भी चटकाए हैं। पिछले सीजन में अय्यर ने हर्षल को 2 मैचों में खेलाया था, जहां उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे।

7- ईशान पोरेल ( किंग्स इलेवन पंजाब)

आईपीएल 2020

इशान पोरेल को आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदकर टीम के साथ जोड़ा है। बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम के साथ खिताब जीता था।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल पोरेल को सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। असल में पोरेल ने बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए पोरेल ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 17 विकेट लिए और 2018-19 में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 विकेट झटके थे।

वहीं इस साल भी पारेल ने 6 से भी कम की इकॉनमी से सैय्यद मुश्ताक अली में 7 विकेट हासिल किए। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के कारण ईशान पोरेल शायद इस बार पंजाब के लिए सारे मैच खेलने की दावेदारी पेश कर सकते हैं। अब तक टी20 फॉर्मेट में खेले गए 14 मैचों में पोरेल ने 6.11 की इकोनॉमी के साथ 16 विकेट्स अपने नाम किए हैं।

8- यशस्वी जायसवाल ( राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल 2020

प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौकाते हुए सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया।

इसके अलावा जायसवाल ने घरेलू स्तर पर भी मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़े-बड़े स्कोर बनाए। जिसके बाद ही उन्हें आईपीएल 2020 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 करोड़ 40 लाख की रकम अदा करके अपनी टीम में शामिल कर लिया।

अनकैप्ट सलामी बल्लेबाज आईपीएल 2020 में राजस्थान के लिए सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलता नजर आ सकता है। युवा बल्लेबाज ने 13 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 70.81 के औसत और 3 शतकों के साथ 779 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं जायसवाल पार्टटाइम स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जो कि टीम में कप्तान को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प देता है।

Tagged:

सूर्यकुमार यादव यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2020 ईशान पोरेल प्रियम गर्ग