सुरेश रैना

आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें एक-एक करके बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ अब तक सीएसके के 13 खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। तो वहीं टीम के सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल 2020 के लिए अपना नाम वापस ले लिया है, यानि अब आईपीएल के 13वें सीजन में रैना आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। खिलाड़ी के इस फैसले ने यकीनन सभी को हिलाकर रख दिया है। अब टीम के साथी खिलाड़ी ने इशारों-इशारों में रैना पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया है।

केदार जाधव ने साधा सुरेश रैना पर निशाना

चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शनिवार को टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापस लेकर भारत वापसी कर ली।

इस खबर के सामने आने के बाद एक तरफ सीएसके टीम की बल्लेबाजी इकाई प्रभावित हुई  है, तो वहीं साथी खिलाड़ी भी रैना के इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं। भले ही कोई सीधे-सीधे कुछ नहीं कर रहा है लेकिन केदार जाधव के लेट्स्ट पोस्ट में ये बात साफ नजर आ रही है।

असल में दोबारा क्वारेंटीन में पहुंची सीएसके के बल्लेबाज केदार जाधव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है- किसी भी मैदान को छोड़कर जाने के लिए आप 1000 कारण ढूंढ सकते हो, लेकिन टिके रहने के लिए सिर्फ एक वजह ही काफी होती है। ये च्वॉइस आपकी है।

सुरेश रैना नहीं खेलेंगे आईपीएल 2020

कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में करवा रही है। लेकिन यूएई में भी लीग के आयोजित होने पर भी कोरोना का संकट कम नहीं हुआ है। 3 बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी सीएसके की टीम के 2 खिलाड़ी सहित 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया है।

हालांकि फ्रेंचाइजी ने इसके पीछे रैना के निजी कारणों का हवाला दिया है। मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो रैना ने ये कदम अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है। दरअसल, रैना की एक बेटी व 5 महीने का एक बेटा है। ऐसे में वह नहीं चाहेंगे कि कोरोना के चलते उनके परिवार के स्वास्थ्य पर कोई फर्क पड़े। बताते चलें, फिलहाल सीएसके की टीम एक हफ्ते के क्वारेंटीन में है।