विराट कोहली की कप्तानी में फ्लॉप रहे ये 3 खिलाड़ी, दूसरे कप्तान के साथ खेलकर बने हीरो
Published - 04 May 2021, 03:37 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान हैं। विराट भले ही अब तक अपनी टीम को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में कामयाब ना हुए हो, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम लगातार अच्छा खेल दिखा रही है।
अब यदि बात खिलाड़ियों की करें, तो विराट की कप्तानी में कई खिलाड़ी चमके हैं। हम यहां सिर्फ टीम इंडिया के लिए विराट की कप्तानी का जिक्र नहीं कर रहे बल्कि उनकी आरसीबी की कप्तानी का भी जिक्र कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने विराट की कप्तानी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन जब वह किसी दूसरे की कप्तानी में खेले तो मैच विनर साबित हुए।
जी हां, ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जो खिलाड़ी विराट की कप्तानी में अच्छा नहीं कर सके। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो विराट की कप्तानी में रहे फ्लॉप और दूसरे कप्तान ने बना दिया मैच विनर।
विराट की कप्तानी में फ्लॉप, दूसरे की कप्तानी में हीरो बने 3 खिलाड़ी
1- मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे मोहम्मद सिराज इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कमाल की गेंदबाजी करने के लिए चर्चा में हैं। वैसे तो सिराज को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका भले ही अब मिला हो, मगर वह सालों से विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं।
सिराज, इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। जबकि यदि आप सिराज के विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए आईपीएल के रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो वह काफी निराशाजनक रहे हैं।
सिराज ने आईपीएल में अब तक खेले गए 35 मैचों में 39 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनते ही पहले ही मैच में सिराज ने 5 बल्लेबाजों को आउट कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षक किया। यही कारण है कि सिराज इस लिस्ट में शामिल हैं।
2- शिवम दुबे
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे का भी इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी है, क्योंकि उनका करियर भी कुछ ऐसा ही बयां करता है कि विराट कोहली की कप्तानी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन दूसरे कप्तान के अंतर्गत उन्हें काफी सफलता मिली।
दरअसल, दुबे भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट की कप्तानी में खेलते हैं। जहां, अक्सर देखा गया है कि दुबे ना तो बल्ले के साथ कुछ खास खेल दिखा पाते हैं और ना ही गेंद से। जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उनका प्रदर्शन अच्छा है
लेकिन अगर आपको याद हो तो, बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए मुकाबले में दुबे ने काबिल-ए-तारीफ गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को आउट किया था।
3- वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें विराट कोहली की कप्तानी में कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। वाशिंगटन सुंदर आईपीएल में पुणे सुपरजायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए चर्चा में आए थे।
मगर फिर विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाईजी ने सुंदर को खरीद लिया और अपनी टीम में शामिल किया। जिसके बाद युवा खिलाड़ी बल्ले व गेंद से ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका।
आईपीएल ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सुंदर का प्रदर्शन कोहली की कप्तानी में उतने अच्छे नहीं रहे, जबकि जब उन्हे रोहित की कप्तानी में निदाहास ट्रॉफी में खेली इस मैच में वह गेम चेंजर साबित हुए थे जहां, उन्होंने 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5.70 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे।