बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज को भारत लौटने का दिया विकल्प, लेकिन सिराज ने दिया ये जवाब
BCCI.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस ने आखिरी सांस ली. सिराज के पिता पिछले कुछ वक्त से फेफड़ो की बीमारी से जूझ रहे थे. सिराज के पिता की मौत के बाद बीसीसीआई ने इस तेज गेंदबाज के साथ हमदर्दी जताई है. बीसीसीआई ने सिराज को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने की पेशकश की लेकिन इस विकल्प का जवाब देते हुए सिराज ने कुछ ये बात कही.

सिराज के भारत लौटने पर बीसीसीआई ने की पेशकश

Jay Shah to represent BCCI at ICC CEC meeting | Cricket News - Times of India

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा था कि

“बोर्ड ने मोहम्मद सिराज से बातचीत की है. बीसीसीआई ने सिराज को भारत लौटने का विकल्प दिया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के साथ बने रहने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज के इस फैसले का बीसीसीआई ने सम्मान किया और मुश्किल वक्त में उन्हें सांत्वना दी.”

सिराज पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं

बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज को भारत लौटने का दिया विकल्प, लेकिन सिराज ने दिया ये जवाब

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में रुकने का फैसला अपने पिता के सपने की वजह से किया है. अपने पिता के निधन के बाद सिराज ने शुकवार को कहा था कि

“मेरे पिता का सपना था कि मैं देश का नाम रिशन करूं और वो मैं जरुर करूंगा. मैंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े समर्थन को खो दिया है, ये बेहद ही दुखद पल है. मुझे देश के लिए खेलते देखना उनका सपना था.”

सिराज के पिता महज एक ऑटो ड्राइवर थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें किसी चीज की कमी नहीं होने दी. आज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सदस्य हैं जिन्हें अपनी टीम और देश के लिए खेलना एक गर्व की बात है.

सिराज आईपीएल में कर चुके अच्छा प्रदर्शन

Personal tragedy adds to pressure on Mohammed Siraj Down Under

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 35 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27.79 की औसत से 39 विकेट अपने नाम किए है. आईपीएल में अभी तक उनका सबसे अच्छा स्पेल 4/32 का रहा है. वहीं उन्हें इस सीजन भी एक अलग अंदाज में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था.