Trent Boult की मुंबई इंडियंस में वापसी, लेकिन इस खिलाड़ी पर खड़ा हुआ सवाल, प्लेऑफ़ जाना मुश्किल!
Published - 14 May 2025, 04:18 PM | Updated - 14 May 2025, 04:19 PM

Table of Contents
Trent Boult : आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी होने के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिली है। उनकी टीम के खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टूर्नामेंट में वापसी का फैसला किया है। उनकी वापसी से मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि बोल्ट ने इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेकर शानदार खेल दिखाया है। लेकिन बेशक हार्दिक पांड्या की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के रूप में अच्छी खबर मिली है। लेकिन 3 मुख्य खिलाड़ियों की वापसी अभी भी अधर में लटकी नजर आ रही है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Trent Boult की वापसी से मुंबई इंडियंस को मिली राहत

आपको बता दें कि 36 वर्षीय ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जिससे वो मुंबई के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और 8.49 की इकॉनमी से 18 विकेट लेकर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 26 रन देकर चार विकेट लेने के लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। ऐसे में उनकी वापसी से हार्दिक की गेंदबाजी को राहत मिलेगी। एक तरफ जहां ट्रेंट बोल्ट वापसी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अन्य विदेशी खिलाड़ियों की वापसी अभी भी मुश्किल है।
मुंबई इंडियंस को तीन प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी का इंतजार
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के अलावा मुंबई इंडियंस को तीन प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता का इंतजार है। इनमें दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश और इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स शामिल हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पुष्टि की है कि आईपीएल में भाग लेने वाले उनके खिलाड़ियों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) टूर्नामेंट की मूल समाप्ति तिथि 25 मई तक ही वैध है।
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका को 11 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है और उसके लिए टीम की घोषणा भी हो चुकी है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम में रेयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश शामिल हैं। ऐसे में wtc फाइनल की तैयारी को देखते हुए इन खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल है। इंग्लैंड के विल जैक्स की बात करें तो उनके सामने भी अपने देश की दुविधा है।
मुंबई इंडियंस ने अब तक ऐसा किया है प्रदर्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज खेली है। वनडे सीरीज की शुरुआत 29 जून से होगी। इस दौरान आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की जंग शुरू होगी। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस (Trent Boult) फिलहाल अधर में है।
इस साल उनके प्रदर्शन की बात करें तो वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। MI के पास 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ 14 अंक हैं और उनका NRR +1.156 है। आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद MI का सामना 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
ये भी पढिए : रोहित शर्मा के फैन हो गए ट्रेंट बोल्ट
ये भी पढिए : मुंबई इंडियंस में 3 साल बाद लौटा सबसे बड़ा हथियार