'वो जो कर रहे हैं किसी के बस की..' रोहित शर्मा के फैन हो गए ट्रेंट बोल्ट, जीत के बाद तारीफ में दिया बड़ा बयान
Published - 24 Apr 2025, 05:53 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रन न बनाने को लेकर आलोचना में घिरे हुए थे। लेकिन अब सीजन के सेकेंड हाफ में मुंबई इंडियंस ने कमबैक किया है और रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौटे हैं। उनकी वापसी के बाद उनके साथी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ड भी उनके फैन हो गए हैं। साथ ही उन्होंने हिटमैन की जमकर तारीफ की है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ट्रेंट बोल्ड और रोहित शर्मा ने जीत के लिए शानदार भूमिका निभाई थी, जिसके बाद एमआई को लगातार चौथे मैच में जीत मिली है।
Rohit Sharma को लेकर क्या बोले ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से जीत मिली है। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाज ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रोहित सही समय पर फॉर्म में लौटे हैं। उनका कहना है कि वो अच्छा खेल रहे हैं। सही समय पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
"मुंबई की टीम विश्व स्तरीय खिलाड़ियों से भरी हुई है, और रोहित को वास्तव में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। हर कोई किसी न किसी समय योगदान देना चाहता है, लेकिन रोहित इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वह अच्छा खेल रहा है और अपनी फॉर्म में वापसी के लिए बिल्कुल सही समय पर खेल रहा है। वह सीजन के दूसरे भाग में हमारे लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है।"
SRH के खिलाफ Rohit Sharma ने बनाए 70 रन
आईपीएल 2025 का 41वां मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जहां पर मुंबई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सनराइजर्स के शुरुआती 4 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 71 रनों की पारी खेली, जिसके चलते मुंबई ने 143 रन बनाए हैं। इसके बाद मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी के लिए उतरी। सलामी बल्लेबाज रोहित (Rohit Sharma) ने 70 रन बना डाले। फिर सूर्या की नाबाद 40 रन की पारी के चलते टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए हैं।
देखें ट्वीट-
Boult said "Rohit doing a fantastic job at the moment - he is playing well and timing his return to form perfectly. He is going to be key for us in the second half of the season". pic.twitter.com/3LR3ZZLdac
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2025