''हल्के में नहीं ले सकते...'' हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की जीत के हीरो बने ट्रेंट बोल्ट, 4 विकेट लेने के बाद खोले अपनी सफलता के राज

Published - 24 Apr 2025, 03:32 AM | Updated - 24 Apr 2025, 03:33 AM

''हल्के में नहीं ले सकते...'' हैदराबाद के मुंबई की जीत के हीरो रहे बने ट्रेंट बोल्ट, 4 विकेट लेने के...
''हल्के में नहीं ले सकते...'' हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की जीत के हीरो बने ट्रेंट बोल्ट, 4 विकेट लेने के बाद खोले अपनी सफलता के राज Photograph: (Google Images)

Trent Boult: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीत भिड़ंत हुई. हैदराबाद की टीम अपने घर में बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरहे बिखर गई है. लेकिन, अभिनव मनोहार हेनरिक क्लासेन शान शानदार शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 148 रनों तक पहुंचाया. लेकिन, मुंबई इंडियंस की धाकड़ बल्लेबाजी लाइनअप ने इस लक्ष्य का 15. 4 ओवर्स में ही 3 विकेट के नुकसान पर पड़ी आसानी से हासिल कर लिया.

MI की जीत पर Trent Boult बने प्लेयर ऑफ द मैच

MI की जीत पर Trent Boult बने प्लेयर ऑफ द मैच
MI की जीत पर Trent Boult बने प्लेयर ऑफ द मैच Photograph: ( Google Image )

मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल के शुरुआत में स्टार्ट कोई खास नहीं मिली. पहली जीत के लिए 2 मैचों में हार मिली थी. उसके बाद फिर 2 मैचों में करारी शिकस्त मिली. लेकिन. मुंबई 5 बार की चैंपियंस टीम हैं बाउंस बैक करना जानती है. मुंबई के पास मैच विनर खिलाड़ियों की भर मार है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं घर में चारो खाने चीत्त करने में मुंबई के तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 विकेट लेकर SRH को 150 रनों से भीतर ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और ट्रेंट बोल्ट मुंबई की जीत के हीरो बने. बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर्स में सिर्फ 26 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें पोस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानिक किया गया.

Trent Boult ने खोले अपने सफलता के राज

ट्रेंट बोल्ट सनराइजर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद काफी खुश नजर आए. उन्हें जब जब कप्तान ने गेंद थमाई तो उन्होंने रन ही नहीं बचाए साथ में ब्रेक थ्रू भी दिलाए. उनका इस मैच में विकेट लेने का प्रयास था. जिसमें बोल्ट सफल भी हुए. पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने कहा,

''एक अच्छी जीत में योगदान देना अच्छा लगता है. हमने अच्छा क्रिकेट खेला. उन्हें (SRH) उनके घरेलू हालात में एक अच्छे स्कोर पर रोकना शानदार था. मैं बस विकेट पर हिट करना चाहता था और बल्लेबाजों को अच्छे शॉट खेलने के लिए मजबूर करना चाहता था, इसे सरल रखने और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश थी. आज कुछ कैच पकड़े जाने पर अच्छा लगा. मैं लगातार चार ओवर बॉलिंग करना पसंद करूंगा और इसे स्विंग होने दूंगा. लेकिन, ऐसा हमेशा नहीं होता. जब भी मुझे बुलाया जाता है, तो मुझे हमेशा तैयार रहना चाहिए.''

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने आगे बात करते हुए कहा,

''इस साल मेरे लिए थोड़ी अलग भूमिका है. यह मेरे लिए कम प्रतिशत वाली बॉल है. लेकिन जैसा कि कुछ पुराने गेंदबाज कहते हैं, एक अच्छी यॉर्कर को कोई नहीं हरा सकता. मुझे अभी भी प्रतिस्पर्धा करने और विकेट लेने का अहसास अच्छा लगता है. यह एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, इसमें सैकड़ों हज़ारों गेंदबाज़ हैं जो वही करना पसंद करेंगे जो हम कर रहे हैं.''

यह भी पढ़े: SRH vs MI: "अंबानी का खेल शुरू", SRH के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कटा बवाल, सोशल मीडिया पर लगे फिक्सिंग के आरोप

Tagged:

Rohit Sharma Trent Boult IPL 2025 SRH vs MI
Rubin Ahmad

दिल्ली की गलियों से निकलकर स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड ‘क्रिकेट’ खेलने में कभी कोता... रीड मोर