IPL में बन चुका अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इन 3 बल्लेबाजों के रहा नाम, नहीं मार सके एक भी छक्का
Published - 21 Mar 2025, 08:04 AM

Table of Contents
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में महज कुछ घंटों का समय बाकी है। हर साल टूर्नामेंट में तमाम कीर्तिमान बनते हैं, तो कई रिकॉर्ड टूटते भी हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जोकि तीन दिग्गजों के नाम है। तीनों क्रिकेटर्स का नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि बल्लेबाजी में धाकड़ पकड़ रखने वाले ये तीनों खिलाड़ी विश्व की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (IPL) में एक भी छक्का अपने नाम नहीं कर सके हैं। खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी की नाम भी शामिल है। कौन हैं ये क्रिकेटर? जानिए...
माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क का नाम इस शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल है। खिलाड़ी ने इंटरनेशन क्रिकेट में कई लंबे-लंबे शॉट्स जड़े हैं, लेकिन वो आईपीएल (IPL) में एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं। खिलाड़ी के करियर की बात करें, तो माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। खिलाड़ी ने वनडे में 53 छक्के और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 छक्के जड़े हैं। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 39 छक् भी लगाए हैं। खिलाड़ी ने आईपीएल के 6 मैच खेले हैं। जिसमें 98 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए हैं, लेकिन एक भी छक्का लगाने में असमर्थ रहे हैं।
शोएब मलिक
मौजूदा समय में पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में नहीं खेलते हैं। लेकिन लीग की शुरुआत में ऐसा नहीं था। आईपीएल में एक भी छक्का न लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक का भी नाम है। खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 124 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2435 रन बनाए हैं। इस दौरान शोएब ने 69 छक्के लगाए हैं। वहीं, वनडे में खिलाड़ी ने 113 और टी-20 में 17 छक्के जडे हैं। लेकिन आईपीएल में खिलाड़ी के नाम एक भी सिक्स नहीं है। शोएब में आईपीएल (IPL) में 7 मैच खेले हैं, जिसमें 52 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 5 चौके भी लगाए हैं।
आकाश चोपड़ा
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेंटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के नाम भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड है। खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में एक भी छक्का नहीं लगाया है। आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 437 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 49 चौके भी जड़े हैं। वहीं, आईपीएल में खिलाड़ी ने 7 मैच खेले हैं। लेकिन इस बल्लेबाज के नाम एक भी छक्का नहीं लगाया है।
ये भी पढ़े- IPL 2025 के नियमों में हुए बड़े बदलाव, अब एक ही पारी में एक से ज्यादा गेंदों का कर सकेंगे इस्तेमाल