IPL 2025 के नियमों में हुए बड़े बदलाव, अब एक ही पारी में एक से ज्यादा गेंदों का कर सकेंगे इस्तेमाल

Published - 21 Mar 2025, 04:09 AM

ipl more bals in a match

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। लेकिन 18वें सीजन की शुरुआत से पहले नियमों में बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने आईपीएल से पहले नए नियम जारी किए हैं। जिसमे एक पारी में एक से ज्यादा गेंद का इस्तेमाल करने वाले नियम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक ही पारी के लिए एक से ज्यादा गेंदों के इस्तेमाल के नियम से फायदा और नुकसान दोनों होंगे। क्या हैं बीसीसीआई के नए नियम? क्या होगा बदलाव और किन मैचों में इस नियम का होगा पालन? जानिए इस पोस्ट में...

एक पारी में होगी एक से ज्यादा गेंद का इस्तेमाल

ipl more bals in a match (1)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले बीसीसीआई ने नए नियम का ऐलान करके सभी के होश उड़ा दिए हैं। एक ही पारी में एक से ज्यादा गेंदों के इस्तेमाल के फैसले से गेंदबाज खुश और नखुश दोनों ही हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला किया है कि आईपीएल 2025 के डे-नाइट मैच 3 गेंदों से खेले जाएंगे। मुंबई में आयोजित हुई कैप्टन मीट में बताया गया कि आईपीएल में नया नियम आया है जिसके तहत पहली पारी में एक नई गेंद इस्तेमाल होगी। लेकिन दूसरी पारी में चेज़ करने वाली टीम को 2 नई गेंद खेलने को मिलेंगी। नियम के मुताबिक, मैच की दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

दिन के मैच के लिए नहीं है ये नियम

बीसीसीआई का ये नया नियम आईपीएल (IPL 2025) के दिन के मैच के लिए नहीं है। इस नए नियम का कारण है ओस। दरअसल, बीसीसीआई ये नया नियम इसलिए लेकर आई है, क्योंकि रात के मैचों में पड़ने वाली ओस का प्रभाव नई गेंद पर कम होगा। दूसरी पारी के आधे ओवर हो जाने के बाद गेंद की हालात ओस की वजह से फिसलने वाली हो जाती है। इस फिसलन से गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब जब नियम में बदलाव हुआ है, तो टॉस का चयन भी सोच समझकर करना होगा। वर्ना टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलता था। बीसीसीआई का मानना है कि इस नियम से मैच संतुलित होगा।

नियम पर उठा ये सवाल

बीसीसीआई ने 18वें सीजन की शुरुआत से पहले ही ये नियम बता दिया है। लेकिन अब सवाल ये है रि दूसरी पारी में स्कोर बचा रही टीम को बिल्कुल नई गेंद मिलेगी या सेमी न्यू गेंद मिलेगी? इसका कारण है कि अगर नई गेंद दी जाती है तो इससे गेंदबाजी करने वाली टीम को नुकसान भी हो सकता है। वहीं, स्पिनर्स को नुकसान झेलना पड़ेगा। हालांकि, नियम को लेकर सभी बातें सामने आना बाकी है। बताते चलें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गेंदबाज सलाइवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। कोविड 19 की वजह से सलाइवा को बैन किया गया था। मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बैन है, लेकिन बीसीसीआई ने इसपर अपना रुख साफ कर दिया है।

ये भी पढ़ें- वो वजह आई सामने, जिसके चलते हार्दिक की जगह रोहित नहीं सूर्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान

Tagged:

bcci ipl IPL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर