IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में खेलने से किया मना! बेहद चौंकाने वाली है वजह
Published - 28 Mar 2025, 02:38 PM

Table of Contents
Team India: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट करीब दो महीने तक चलेगा, जिसमे देश और विदेश के कई धुरंधर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते दिखाई देंगे। इस लीग में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी कंधा से कंधा मिलाकर चलते नजर आएंगे। मगर आईपीएल 2025 के बीच में ही एक खिलाड़ी ने भारतीय टीम में खेलने से इनकार कर दिया है। आईपीएल के 18वें संस्करण के बीचों-बीच इस खिलाड़ी ने न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) के फैंस को बल्कि खुद के फैंस को भी करारा झटका दिया।
इस खिलाड़ी ने किया मना
भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीचों-बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) को इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसमें दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। मगर उससे पहले ही रोहित शर्मा ने फैंस को करारा झटका दिया। इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर दिया है। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि क्या रोहित सही में इंग्लैंड का दौरा नहीं करेंगे या फिर यह सिर्फ एक अफवाह थी।
इस कारण जाने से किया मना!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा ने टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया है। दरअसल, इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा 3 मैच की पांच पारियों में 6.20 की बेहद साधारण औसत से सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। इसके बाद खबरें भी सामने आई थीं कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन रोहित ने संन्यास तो नहीं लिया, मगर खराब फॉर्म के चलते अंतिम टेस्ट से खुद को ही ड्रॉप कर दिया था। अगर अब रोहित ने इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने का मन बना लिया है, तो ऐसे में वह किसी भी वक्त टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।
बुमराह बने कप्तान, कोहली का जाना तय
हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि भारतीय टीम के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया 30 मार्च को एक बैठक आयोजित कर सकते हैं, जिसमें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के चयन पर चर्चा की जा सकती है। वहीं, अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड का दौरा नहीं करेंगे तो फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है, तो वहीं अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली भी इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, विराट का प्रदर्शन भी लाल गेंद में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 19 पारियों में 22.47 की साधारण औसत से सिर्फ 382 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़ें- हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी स्टाफ मेंबर पर गिरेगी गाज!, BCCI ने इस वजह से बनाया मन