हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी स्टाफ मेंबर पर गिरेगी गाज!, BCCI ने इस वजह से बनाया मन
Published - 28 Mar 2025, 11:28 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir :राहुल द्रविड़ के हटने के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा स्टाफ मेंबर को शामिल किया। दूसरे कोच के कार्यकाल में ऐसा अक्सर नहीं होता था। लेकिन BCCI ने गंभीर को यह आजादी दी। लेकिन अब किसी खिलाड़ी को उनके कोचिंग स्टाफ से हटाया जा सकता है। BCCI जल्द ही किसी कोच को हटाकर उसकी जगह किसी और को जिम्मेदारी दे सकता है। अब आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
Gautam Gambhir के करीबी को हटाया जा सकता है!
दरअसल, पसंदीदा कोचिंग स्टाफ होने के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल अब तक मिलाजुला रहा है। यानी उनके कार्यकाल में भारत को शर्मनाक हार भी मिली, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शामिल है। उनके कोचिंग कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में ICC इवेंट भी जीता। ऐसे में BCCI कोचिंग स्टाफ में किसी को कम करके अपनी पसंद के किसी को शामिल कर सकता है। ऐसी खबरें हैं कि बीसीसीआई की समीक्षा बैठक जल्द ही होने वाली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए गए हैं।
बीसीसीआई की समीक्षा बैठक होने वाली है
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की इस समीक्षा बैठक में सचिव देवजीत साकिया, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौजूद रहेंगे। ये सभी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अब तक सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट शेयर नहीं किया है। ऐसे में इसमें किसे रखा जाए और किसे हटाया जाए। समीक्षा बैठक का मुद्दा यही रहेगा। इस दौरान कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को कम करने पर भी चर्चा हो सकती है। अब देखना होगा कि किसे हटाया जा सकता है।
कोचिंग में 6 सदस्य शामिल
गोरलाब ने बताया कि भारत की टीम के कोचिंग स्टाफ में 6 सदस्य हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच की भूमिका में हैं। उनके साथ अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट सहायक कोच के तौर पर हैं, जबकि मोर्नेल मोर्कल तेज गेंदबाजी कोच हैं। सुताक्षी कोटक बल्लेबाजी कोच के तौर पर उनके साथ हैं। साथ ही टी दिलीप फील्ड कोच के तौर पर शामिल हैं।
Tagged:
bcci Gautam Gambhir team india