BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अक्षर -श्रेयस को मिलेगा प्रमोशन, तो इन 4 खिलाड़ियों का डिमोशन तय, एक तो होगा कॉन्ट्रैक्ट से बाहर!
Published - 28 Mar 2025, 10:26 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाला है। इस बार के कॉन्ट्रैक्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इसका एक बड़ा कारण टीम इंडिया के लिए अच्छी परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों का प्रमोशन और डिमोशन है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने वाले श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है, तो दूसरी ओर ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का प्रमोशन किया जा सकता है। सिर्फ ये ही नहीं टीम इंडिया के 4 स्टार प्लेयर्स का डिमोशन भी हो सकता है। इन्हीं स्टार प्लेयर्स में एक को कॉन्ट्रैक्ट से पक्का बाहर कर दिया जाएगा।
इन खिलाड़ियों का हो सकता है डिमोशन?
बीसीसीआई (BCCI) 4 ग्रेड में खिलाड़ियों को पे करती है। जिसमें सबसे ज्यादा सैलेरी ग्रेड ए प्लस कैटेगरी के खिलाड़ी की होगी। ग्रेड ए प्लस कैटेगरी वाले खिलाड़ी को 7 करोड़, ए कैटेगरी के खिलाड़ी को 5 करोड़, बी कैटेगरी के खिलाडी़ को 3 करोड़ और सी कैटेगरी के खिलाड़ी को एक करोड़ की कीमत दी जाती है। मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में हैं। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों के ग्रेड में डिमोशन होगा या नहीं? इस पर सभी की नजरें हैं। ग्रेड ए प्लस में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं।
इस खिलाड़ी को किया जाएगा कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
भारतीय धाकड़ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। जिसके बाद खिलाड़ी को बीसीसीआई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर देगी। अश्विन के साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई इस बार बाहर का रास्ता दिखा सकती है। साथ ही हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती को कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है।
अक्षर का प्रमोशन, श्रेयस की वापसी
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI) से अनुशासनहीनता के चलते बाहर कर दिया गया था। लेकिन खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी कर ली है। जिसके बाद उनका एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी करना तय हैं। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने जिस तरह से टीम के लिए परफॉर्म किया है, उनको प्रमोट किया जा सकता है। मौजूदा समय में अक्षर ग्रेड बी का हिस्सा हैं, उन्हें ग्रेड ए में प्रमोट किया जा सकता है। ग्रेड ए से अश्विन को बाहर किया जाएगा। वहीं, देखने वाली बात ये होगी कि श्रेयस को किस कैटेगरी में जगह मिलती है।
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर के शतक होने ना होने से मालकिन प्रीति जिंटा को नहीं पड़ता कोई फर्क, बयान सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर