ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया में चिंता, धोनी क्या करेंगे समाधान

Published - 13 Mar 2024, 07:13 AM

MS Dhoni team india

T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अब तक Team India का वर्चस्व रहा है, क्योंकि भारतीय खेमे ने हर बार पाकिस्तान को पटखनी दी है। लेकिन अब वॉर्म-अप मैच के बाद प्लेइंग इलेवन के कॉम्बिनेशन को लेकर कप्तान Virat Kohli की टेंशन बढ़ गई होगी, तो क्या इस समस्या में एमएस धोनी कप्तान की मदद कर सकेंगे।

Ishan Kishan ने पेश की दावेदारी

Team India

Team India की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इससे पहले किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में लय हासिल करने के बाद शानदार बल्लेबाजी की थी।

मगर अब Virat Kohli के लिए चिंता का विषय है कि वह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में कैसे फिट करें। रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी के साथ कप्तान छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे, वह पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं। ऐसे में खबरों की माने, तो कप्तान कोहली ईशान को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिए हैं।

हार्दिक पांड्या नहीं कर रहे गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे या एक बल्लेबाज के रूप में इसकी स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। इंजरी से वापसी के बाद हार्दिक की गेंदबाजी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अब सोमवार को खेले गए प्रैक्टिस मैच में भी हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की है। अब सवाल ये उठता है कि क्या हार्दिक एक बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

लेकिन हार्दिक अभी बल्ले से भी खतरनाक फॉर्म में नहीं हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल दिख रहा है, तो अब उनकी जगह इन फॉर्म शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है। तो अब Virat Kohli के सामने ये चिंता भी बनी होगी कि शार्दुल और हार्दिक में से किसे शामिल करते हैं।

गेंदबाजी इकाई पर भी चिंता

Virat Kohli
T20 World Cup 2021: Ravi Shastri ने बताया, किस चीज पर प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन होगा निर्भर

भारत की गेंदबाजी इकाई भी इस वक्त कप्तान कोहली (Virat Kohli) की चिंता बढ़ा रही होगी। असल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर ने निराशाजनक गेंदबाजी की। ऐसे में अब कप्तान कोहली ये सोचेंगे कि क्या अब उन्हें भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज के बिना ही पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन चुननी पड़ेगी। वहीं राहुल चाहर का भी प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल ही दिख रहा है।

Tagged:

Virat Kohli ISHAN KISHAN MS Dhoni hardik pandya ICC T20 World Cup 2021