"रिटायर कर दो..." सुरेश रैना की BCCI को सलाह, रोहित-विराट रिटायर करने पर दिया बड़ा बयान

Published - 05 Jul 2024, 08:08 AM

"रिटायर कर दो..." Suresh Raina की BCCI को सलाह, रोहित-विराट रिटायर करने पर दिया बड़ा बयान

क्या वाकई युवा प्लेयर्स को मिलनी चाहिए ये जर्सी नंबर?

  • फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे और टेस्ट खेलेंगे.
  • जब दोनों इन फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लेंगे तो तब इस मामले पर एक बहस देखने को मिल सकती है.
  • क्रिकेट प्रेमी होने के नाते आप क्या सोचते हैं जर्सी नंबर-45 और जर्सी नंबर-18 किसी युवा प्लेयर्स को भविष्य मिलनी चाहिए?
  • ताकि उनमें खेलने के समय एक आत्मविश्वास बढ़े और विराट-रोहित की तरह कुछ कर गुजरने की क्षमता पैदा हो.
  • यह फैसला आप पर छोड़ते हैं कि जर्सी नंबर-45 और जर्सी नंबर-18 यंग प्लेयर्स को मिलना चाहिए या नहीं ?

यह भी पढ़ें: विक्ट्री परेड के बाद आई चौंकाने वाली खबर, पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने जा रहे हैं राहुल द्रविड़! सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma bcci suresh raina T20 World Cup 2024