VIDEO: रोहित शर्मा का स्वागत करने घर पहुंचे तिलक वर्मा, पहले ठोकी सलामी, फिर माला पहनाकर किया वेलकम

Published - 05 Jul 2024, 05:22 AM

Tilak Verma gave a wonderful welcome to Rohit Sharma at home video went viral

Rohit Sharma: 4 जुलाई को भारत लौटी टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के सेलिब्रेशन का सिलसिला अभी तक खत्म नहीं हुआ है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई में टीम की विजय परेड हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। फिर वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में विजेता टीम का बीसीसीआई द्वारा सम्मान हुआ। जब रोहित शर्मा अपने घर लौटे तो उनके (Rohit Sharma) दोस्त और भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा ने हिटमैन का जोरदार स्वागत किया।

Rohit Sharma के स्वागत के लिए पहुंचे तिलक वर्मा

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया का भारत में जोरदार स्वागत हुआ है। चार जुलाई देर रात तक भारतीय खिलाड़ी और फैंस जीत का जश्न मनाते नजर आए।
  • दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ समय बिताने के बाद विजेता टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई, जहां विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ
  • इसके बाद वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने वादे के मुताबिक खिलाड़ियों 125 करोड़ रुपए का चेक दिया।

Rohit Sharma को दिया 'ग्रैंड सैल्यूट'

  • इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्पीच दी। हालांकि, उनके सम्मान का सिलसिला यहीं खत्म हो गया। जब हिटमैन घर लौटे तो वहां भी उनका अनोखे अंदाज में वेलकम किया गया।
  • दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब अपने घर पहुंचे तो उनके दोस्त और भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद थे।
  • सभी ने एक लाइन में खड़े रहकर उन्हने ‘ग्रैंड सैल्यूट’ किया। फिर तिलक वर्मा समेत सभी दोस्तों ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया। इस दौरान हिटमैन के फ्रेंड्स रोहित शर्मा के नाम की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए।

रितिका ने बिछाए Rohit Sharma के लिए फूल

  • वहीं, अब रोहित शर्मा के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, रितिका सजदेह ने घर की दहलीज पर फूल बिछाकर रोहित शर्मा का स्वागत किया।
  • मालूम हो कि टीम इंडिया को एक जुलाई को भारत वापिस लौटना था, लेकिन बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से उन्हें देरी हो गई और टीम को चार जुलाई को आना पड़ा।
  • बीसीसीआई ने स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट की जरिए टीम की भारत वापसी कराई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने 4 जुलाई की सुबह दिल्ली लैंड किया।

महाराष्ट्र विधान सभा से आया बुलावा

  • गौरतलब है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीत जाने के बाद काफी सम्मान हो रहा है। दिल्ली में नरेंद्र मोदी के बाद वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का सम्मान किया।
  • वहीं, अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को महाराष्ट्र विधानसभा की ओर से बुलावा आया है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हिटमैन को विधानसभा में आमंत्रित करने वाले हैं।
  • रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव, शिवम डूबे और यशस्वी जायसवाल के जाने की ही उम्मीद है। बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में फैन्स के साथ जमकर जीत का जश्न मनाया था।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma T20 World Cup 2024 Tilak Verma