टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
If these 2 Indian players including Rinku Singh are selected in T20 World Cup 2024 then they can single-handedly win the match for the team

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना है. 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर इसका मेला लगेगा. बीसीसीआई ने जून में होने वाले मेगा इवेंट के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय दल की घोषणा कर दी है.

लेकिन आईसीसी के नियम के मुताबिक अभी भी सभी टीमों के पास अपने स्क्वॉड में 25 मई तक बदलाव करने अधिकार है. ऐसे में क्या भारतीय क्रिकेट टीम में चयनकर्ता चेंजेस करेंगे या नहीं? फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन, इस लेख में हम उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अगर इस मेगा इवेंट में भारतीय चयनकर्ता मौका देते तो अकेले दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं.

T20 World Cup 2024 के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को  शामिल करने की मांग

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग कर रहे अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका नहीं मिला है. लेकिन मेगा इवेंट के लिए उन्हें मुख्य टीम में शामिल करने की मांग हो रही है. क्योंकि हालिया प्रदर्शन उनका बहुत अच्छा है. आईपीएल 2024 में SRH के लिए खेलते हुए अभिषेक ने अपनी तूफानी और विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं और सभी में उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा है.

यही वजह है कि उन्हें मौका देने की मांग हो रही है. आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस सीजन में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट इस सीजन 205.64 है, जो किसी भी दिग्गज को हैरान कर सकता है. ऐसे में अगर उनका चयन विश्व कप 2024 में होता है तो वो किसी भी मैच का रूख पलट सकते हैं.

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुख्य स्क्वॉड से नजरअंदाज कर दिया गया है. हालांकि, ट्रैवलिंग रिजर्व के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है. लेकिन, उन्हें 15 सदस्यीय टीम में मौका ना देने को लेकर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज हैरान हैं. क्योंकि जब से उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया है तब से उनका लगातार प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. हालांकि, आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्हें मौके नहीं मिले, इसलिए उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं देखा गया.

लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. मौजूदा सीजन में उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन रिंकू 10 मैचों में सिर्फ 125 रन ही जोड़ पाए हैं. उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 15 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें 176.24 की स्ट्राइक रेट और 89.00 की औसत से 873 रन बनाए हैं. आपको बता दें रिंकू एक ऐसा नाम और स्टार है, जो मैच फिनिशर के तौर पर कई बार खुद को साबित कर चुका है. ऐसे में अगर उन्हें विश्व कप 2024 में मौका मिलता तो वो एक अलग इतिहास रच सकते थे.

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में फिर पड़ी दरार, हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं ये 2 बड़े खिलाड़ी! मैनेजमेंट तक पहुंची शिकायत

team india abhishek sharma Rinku Singh T20 World Cup 2024