New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/sri-lanka-team-leaves-for-india-for-world-cup-2023-video-goes-viral.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
विश्व कप 2023 (World Cup 2023 )का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बार कुल 10 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा है. टूर्नामेंट के आगाज़ में अब काफी कम दिन का समय बच गया है ऐसे में सभी टीमें भारत रवाना हो रही है. बीते दिनों साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम भारत आई थी. अब श्रीलंका की टीम भी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भाग लेने के लिए भारत का रुख कर चुकी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान फैंस भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे और उनकी फैमिली के साथ मिलकर अपने हमवतन क्रिकेटरों को भावुक विदाई दी।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंका भारत रवाना होने वाली है. इस दौरान फैंस राष्ट्रीय ध्वज लहराकर अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाड़ी एयरपोर्ट जाने के लिए बस में रवाना हो रहे हैं. फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के परिवार भी पहुंचे थे इस दौरान परिवार थोड़ा भावुक भी नज़र आए. हाल ही में श्रीलंका को एशिया कप 2023 फाइनल में भारत के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद फैंस का बड़ी तदाद में अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना काबिले- तारीफ है. फिलहाल वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Sri Lankan team have left for India ahead of the 2023 World Cup. pic.twitter.com/6T9Tjli5AI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2023
आपको बता दें कि जून 2023 में ज़िमबाब्वे में विश्व कप 2023 (World Cup 2023 )का क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. हालांकि बाद में श्रीलंका और नीदरलैंड ने फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया था. देखना दिलचस्प होगा की श्रीलंका विश्व कप 2023 (World Cup 2023 )में किस प्रकार का खेल दिखाती है. हालांकि टीम को हाल ही में एशिया कप फाइनल में 50 रन पर ढेर होना पड़ा था.
विश्व कप के इतिहास पर नज़र डालें तो श्रीलंका ने अब तक 83 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 38 मैच में जीत नसीब हुई है. 39 मुकाबले में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है. आंकड़े को देखा जाए तो श्रीलंका का विश्व कप में अब तक औसतन प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा श्रीलंका 1996 में विश्व कप विजेता भी रह चुकी है.
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, चरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डीसिल्वा, दुशन हेमंथा, महीश थीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.