टी20 में शतक पर शतक ठोक कर भी संजू सैमसन नहीं बचा पाएंगे अपना करियर, जय शाह इस खिलाड़ी की करा रहे वापसी!

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदाफ फॉर्म में हैं. टी20 में साउथ अफ्रीका में 2 बैक टू बैक शतक जड़ चुके हैं. लेकिन, जय शाह इस खिलाड़ी की वापसी कराकर उनके लिए फिर से टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टी20 में शतक पर शतक जड़ने के बाद भी Sanju Samson का करियर जय शाह करेंगे तबाह, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी करा चलेंगे बड़ी चाल

टी20 में शतक पर शतक जड़ने के बाद भी Sanju Samson का करियर जय शाह करेंगे तबाह, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी करा चलेंगे बड़ी चाल

Sanju Samson: टीम इंडिया के युवा विकेटकीप बल्लेबाज संजू सैमसम (Sanju Samson) ने टी20 फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. शुक्रवार के खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेली. इससे पहले डरबन में खेले गए मैच में 107 रन की धमाकेदार पारी खेल थी.

जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भी शतकीय पारी देखने को मिली. इस साल अभी तक टी20 में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. लेकिन, उसके बावजूद भी उनकी टीम इंडिया में जगह परमानेंट बनती नहीं दिखती है, जय शाह इस खिलाड़ी की टी20 में फिर से टीम इंडिया में वापसी करा उनके लिए संकट पैदा कर सकते हैं.

इस खिलाड़ी की वापसी पर Sanju Samson का कट सकता है पत्ता

इस खिलाड़ी वापसी पर Sanju Samson का कट सकता है पत्ता

संजू सैमसन (Sanju Samson) का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उन्हें टीम इंडिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उन्हें बहुत कम मौके मिले हैं. लेकिन, संजू को जब भारतीय स्क्वाड में शामिल किय गया है तो उन्होंने बड़ी पारी ही खेली हैं. इतना ही नहीं उन्हें जिस क्रम में बैटिंग के लिए भेजा गया. उन्होंने उस रोल को बखूबी निभाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी में बतौर ओपनर भेजा गया. जहां उन्होंने बैक टू बैक सीरीज में 2 शतक जड़ दिए. मध्य क्रम में भी काफी सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हैं.

लेकिन, उनकी जगह टीम में स्थायी नहीं दिख रही है. अगर, टी20 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी होती है तो संजू सैमसन का टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. क्योंकि, गिल भविष्य में टीम इंडिया के बड़े प्लान में शामिल है. साथ ही उनकी वापसी से ओपनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी, जबकि नंबर तीन पर सूर्या की जगह फिक्स है और ऐसे में सैमसन की जगह नहीं बन रही है क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर टीम के पास पंत हैं.

शुभमन गिल की वापसी पर संजू का टीम में टिक पाना मुश्किल!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के दौरे पर स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. गिल  इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज में गिल का सिलेक्शन हुआ. जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.

लेकिन, आगामी दौरे पर गिल की इस प्रारूप में वापसी हो सकती है, उस समय चयनकर्ताओं को संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि, गिल भी सैमसन की तरह किसी भी पायदान पर बैटिंग करने में सक्षम है. अगर, गिल को चुना जाता है तो संजू को टीम से बाह किया जा सकता है. 

शानदार फॉर्म में है Sanju Samson 

इन दिनों संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला आग उगल रहा है. संजू एक बाद एक शतकीय पारी खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अभी तक इस साल 3 शतक देखने को मिल चुके हैं. 2 शतक अफ्रीका दौरे पर आए हैं. जबकि एक शतक उन्होंने भारत में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए जड़ा था.

बता दें कि संजू ने इस साल भारत के लिए टी20 में 14 मैच खेले हैं. जिनकी 13 पारियों में 43.60 की जबरदस्त औसत से 436 रन बनाए हैं. अगर बीसीसीआई शुभमन गिल की वापसी पर संजू को बाहर करता है तो उनके साथ यह बड़ी बेईमानी होगी. 

यह भी पढ़े: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के लिए हेड कोच ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, रोहित-जडेजा-अश्विन-सरफराज बाहर, नीतीश को डेब्यू

bcci Sanju Samson Indian Criceket Team shubman gill jay shah