IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के लिए हेड कोच ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, रोहित-जडेजा-अश्विन-सरफराज बाहर, नीतीश को डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम (IND vs AUS) कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच हेड कोच ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Coach announces playing XI for IND vs AUS Perth Test Rohit-Jadeja-Ashwin-Sarfaraz out Nitish reddy debut

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम (IND vs AUS) कड़ी मेहनत कर रही है। व्यक्तिगत कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का यह मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के दिलों में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा? वहीं, अब हेड कोच 5 दिन पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग 

    Team India , Afghanistan  cricket team , ind vs afg

दरअसल, रोहित शर्मा ने निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया है। खबर है कि वह दूसरी बार पिता बने हैं, जिसके चलते उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनकी अनुपस्थिति में ओपनिंग कौन करेगा? वहीं, अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है। आईसीसी से बात करते हुए उन्होंने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर हुए कहा कि टीम को शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए भेजना चाहिए। 

IND vs AUS: इस खिलाड़ी से ओपनिंग करवाना चाहते हैं रवि शास्त्री 

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर कहा कि,

“यह मुश्किल है और चयनकर्ताओं के पास विकल्प है. आप शुभमन (गिल) को फिर से बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहले भी ओपनिंग की है. अन्यथा, आपको कोई विकल्प चुनना होगा. ईश्वरन ने ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह नेट्स में कैसा बल्लेबाजी कर रहे हैं, केएल राहुल नेट्स में कैसा बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल का विकल्प भी मौजूद है. 

IND vs AUS: ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ध्रुव जुरेल पर्थ टेस्ट मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। वह युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है। रवि शास्त्री ने बताया, 

“मुझे लगता है कि वह आसानी से एक (विशेषज्ञ) बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. जिस चीज ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया, वह था उनका स्वभाव, मुश्किल समय में उनका शांत रहना. खासकर दबाव के समय. मैं एक स्पिनर के साथ जाऊंगा. अब किसको चुनना है, अश्विन या जडेजा. तो फिर, यह मौजूदा फॉर्म पर निर्भर करता है.”

IND vs AUS: एक स्पिनर को दिया मौका 

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। स्पिनर के तौर पर उन्होंने चयन किया है। उन्होंने कहा, 

“जडेजा अपनी फील्डिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इसलिए उन्हें विदेशों में ज्यादातर मौकों पर बढ़त हासिल होगी, लेकिन यह फिर से इस बात पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे देखते हैं और नेट्स में उनका फॉर्म कैसा दिखता है. मुझे लगता है कि मैं जिन तीन पेसर्स को चुनूंगा, वे हैं आकाशदीप, (मोहम्मद) सिराज और बुमराह और फिर उन्हें (सेलेक्टर्स को) संतुलन देखना होगा.”

रवि शास्त्री द्वारा चुनी गई प्लेइंग-XI

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा/वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 90 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, थक गए गेंदबाज, शतकों का 'छक्का' लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: सरफराज खान का करियर खाने आया उन्ही का करीबी दोस्त, रणजी में तेहर शतक ठोक पेश की टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

Washington Sundar Rohit Sharma ravindra jadeja border gavaskar trohpy ind vs aus Dhruv Jurel