IND vs ENG: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान! जसप्रीत बुमराह कप्तान, पंत उपकप्तान

Published - 15 Nov 2024, 12:44 PM

IND vs ENG (1)

भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को दी गई है। 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में पहला टी20 मैच का आयोजन किया जाएगा। भारतीय चयनकर्ता ने इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि IND vs ENG टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

सूर्यकुमार यादव को मिलेगा आराम!

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कमान संभालने के बाद से ही एक्शन में हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें जनवरी 2025 में होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दे सकते हैं। पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम (IND vs ENG) भारत दौरा करने वाली है। सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान

टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। अगस्त 2023 में आयरलैंड दौरे पर उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था, भारत के हाथों सीरीज में 2-0 से जीत लगी। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें एक बार फिर इस भूमिका के लिए नियुक्त कर सकती है। उनके अलावा शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है। लंबे समय से वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकबल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

धाकड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने के लिए अभिषेक शर्मा का पत्ता कट सकता है। उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बांग्लादेश के बाद दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में भी वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। IND vs SA टी20 सीरीज में बटु गेंदबाज फ्लॉप आवेश खान को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की उम्मीद है। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर रियान पराग का चयन हो सकता है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक,यश दयाल.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6... मार्टिन गप्टिल के बाद न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भी वनडे में ठोक डाली डबल सेंचुरी, खेली 222 रन की ऐतिहासिक पारी

यह भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के भाईयों का टूटा सपना, घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं मिला डेब्यू

Tagged:

abhishek sharma jasprit bumrah Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.