केएल-विराट को चोटिल होने के बाद बदला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का स्क्वॉड, अगकर ने चुनी नई 18 सदस्यीय टीम, अय्यर-मयंक की कराई एंट्री

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए होने वाले पर्थ में पहले टेस्ट को लेकर टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। केएल राहुल...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए होने वाले पर्थ में पहले टेस्ट को लेकर टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। केएल राहुल और विराट कोहली इंजर्ड हो गए हैं।

केएल राहुल और विराट कोहली इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ गई है। खबरों की मानें तो अजीत अगरकर ने नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान का फैसला किया है। इस टीम श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल की टीम में एंट्री हो रही है….

यह भी पढ़िए- रिंकू सिंह कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

केएल-विराट हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर!

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) की शुरूआत होने से पहले ही बड़ा जटका लगा है। टीम इंडिया के दो सबसे अहम बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल के इंजर्ड होनेकी खबर सामने आ रही है। केएल राहुल के कोहनी में गेंद लगने से फील्ड छोड़ना पड़ा तो वहीं कोहली की इंजरी के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अगर इन दोनों खिलाड़ियों की चोट सीरियस होती है तो इन दोनों को दौरे से बाहर होना पड़ सकता है। 

अय्यर-मयंक की होगी टीम में एंट्री!

Border Gavaskar Trophy

अगर विराट कोहली और केएल राहुल को इंजरी के चलते टीम से बाहर होना पड़ता है तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया में बदलाव करना होगा। इसके चलते नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। ऐसे में श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में जगह मिलती दिखाई दे रही है। अय्यर का मौजूदा प्रदर्शन बेहद ही शानदार चल रहा है तो वहीं मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया में (Border Gavaskar Trophy) खेलने का अनुभव भी है। 

अगकर ने चुनी नई 18 सदस्यीय टीम!

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में रणजी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शानदार दोहरा शतक भी जड़ है और रणजी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। तो वहीं मयंक अग्रवाल पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में शामिल थे और टीम इंडिया की जीत का अहम हिस्सा रह चुके हैं। तो अगर इन दोनों को टीम में शामिल किया जाता है तो कुछ इस प्रकार होगी नई टीम इंडिया…

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

यह भी पढ़िए- रणजी के बादशाह रहे इन 3 खिलाड़ियों का रहा विराट-रोहित जैसे कप्तानों में रहा खौफ, नहीं दिया टीम इंडिया में कभी डेब्यू

 

Virat Kohli KL Rahul Injury Update Border Gavaskar Trophy 2024-25