टीम इंडिया को अगले साल कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट खेलने हैं। साल 2025 में अगस्त के महीने में भारतीय टीम 3 वन-डे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है और इस दौरे के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रिंकू सिंह (Rinku Singh) के हाथों में होगी तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू होता दिखाई दे सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दौरे पर टी20 सीरीज के लिए कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम…
यह भी पढ़िए- शादी बन गई इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए पनौती, जब से लिए 7 फेरे पड़ गए लेने के देने
रिंकू सिंह बने टीम इंडिया के कप्तान!
साल 2025 अगस्त के महीने में टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज से आराम दिया जाएगा और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम की कमान सौंपी जाएगी। रिंकू सिंह (Rinku Singh) बीते काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
इस दौरे पर युवा टीम के साथ उनको कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं कि क्योंकि पिछले 2 सालों में बीसीसीआई कप्तान के तौर पर 2-3 नहीं बल्कि 8 से 9 खिलाड़ियों को आजमा चुकी है। इसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल है।
अर्जुन तेंदुलकर का होगा डेब्यू!
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू होता हुई दिखाई दे सकता है। 25 साल के हो चुके अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है और आईपीएल में भी मौका मिलने पर वो अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो इस सीरीज में उनको टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हाल ही में हुए रणजी मैच में उन्होंने अरुणाचल के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में 5 विकेट हासिल किए थे।
ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम
इस दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव नहीं होंगे तो उनकी जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में ही होगी।
टीम इंडिया- रिंकू सिंह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान