टी20 में भारत के नए परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, सूर्या नहीं गंभीर ने अपने ख़ास चेले को सौंपी जिम्मेदारी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक संभालेगा कमान
Published - 13 Nov 2024, 08:25 AM
टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। कई अनुभवी खिलाड़ियों का करियर खत्म होने की कगार पर खड़ा है जिसके चलते टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। ऐसे में टीम के लिए नए टी20 कप्तान का ऐलान किया जा रहा है।
भारतयी क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने एक खास और करीबी खिलाड़ी को इस बार टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस खिलाड़ी को गंभीर ने साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप तक के लिए परमानेंट कप्तान बनाने का पूरा मन बना लिया है। आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा ये खिलाड़ी….
टी20 में भारत का नया परमानेंट कप्तान?
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप तक उनका कप्तान रहना मुश्किल नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव 34 साल के हो चुके हैं और दो साल के बाद वो 36 साल के हो जाएंगे। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया लगातार नए युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है तो ऐसे में खबरों की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फैसला कर लिया है कि साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी जाएगी।
शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/13/S2YrpiZFkBAfqfebrpEs.jpg)
शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं और वो भारतीय टी20 टीम के 14वें कप्तान बने थे। हाल ही में भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी जहां गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस सीरीज में गिल ने शानदार कप्तानी करते हुए एक युवा टीम के साथ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। इसके अलावा गिल ने पिछले सीजन में आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी की थी।
तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं गिल
शुभमन गिल मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे भरोसमंद खिलाड़ियों में से माने जाते हैं। टीम इंडिया के लिए गिल तीनों फॉर्मेट लगातार खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। आगामी समय में उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। आपको बता दें साल 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज गिल ही हैं। अगर गिल अपने प्रदर्शन में सुधार को जारी रखते हुए इसी तरह से खेलते रहेंगे तो टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शरमा के बाद सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया को कोचिंग देने वाले गौतम गंभीर के खुद ऑस्ट्रेलिया में कैसे थे आंकड़े, 22 की औसत से बनाए हैं सिर्फ इतने रन