22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबले पर्थ में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम साबित होने जा रही है।
लेकिन इस सीरीज में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे तो वहीं कई खिलाड़ियों को मजबूरन संन्यास लेना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी संन्यास लेते हुए दिखाई देंगे…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से बाहर हुए कैप्टन रोहित शर्मा, जय शाह ने किया BGT के लिए नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान
सिराज को मजबूरन लेना पड़े संन्यास
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मौहम्मद सिराज बीती कई सीरीज से अपनी लय ढूंढ रहे हैं। साउथ अफ्रीका से दौरे से लौटने के बाद सिराज के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। साउथ अफ्रीका के दौरे को हटा दिया जाए तो इस साल सिराज ने 8 मैच खेले हैं जिसमें वो केवल 12 विकेट ही ले पाए हैं। हाल ही में हुई न्यूजीलैंड सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था। लेकिन अगर उनका प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी रहता है तो मजबूरन उनको संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा क्योंकि टीम इंडिया में उनको इसके बाद दोबार कभी मौका नहीं मिलेगा।
जडेजा भी करेंगे संन्यास का ऐलान
रविंद्र जेडजा टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। जडेजा ने अपने ऑराउंड खेल के दम पर विश्वभर में अपनी काफी पहचान बनाई है। गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में जडेजा ने टी20 विश्व कप में जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ता है तो जडेजा टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
अश्विन के लिए हो सकती है आखिरी सीरीज
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज अश्विन को भी इस सीरीज के बाज संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के सभी मैचों में अश्विन का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में खराब रहता है तो ये अश्विन की टीम इंडिया के साथ आखिरी सीरीज हो सकती है। अश्विन की उम्र को देखते हुए ये चर्चाएं जोरों पर थी कि जल्द ही वो संन्यास ले लेंगे।