टीम इंडिया 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में ये सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में बहुत अहम मानी जा रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण देखेन को मिल रहा है।
इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ हार्दिक पांड्या नहीं गए हैं लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी जगह एक धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है। लेकिन आपको बता दें हम नीतीश कुमार रेड्डी की बात नहीं कर रहे हैं, तो चलिए आपको भी बताते हैं इस खतरनाक ऑलराउंडर के बारे में….
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से 10 दिन पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में एंट्री, बोर्ड ने किया नई टीम का ऐलान
हार्दिक से भी तगड़ा है ये ऑल राउंडर
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बहुत अहम हो जाती है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे ऑलराउंडर को ले गए हैं जो कि हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा घातक है। नितीश कुमार रेड्डी भारतीय टीम में ऑलराउंडर है लेकिन हम उनकी बात नहीं कर रहे हैं। यहां हम बात कर रहें हैं हर्षित राणा की।
हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन
हर्षित राणा को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन उस सीरीज में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका टीम में खेलना पक्का माना जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में तेज गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 43 विकेट दर्ज हैं तो वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने 42.63 की औसत से रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा हर्षित का टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में होने वाला पहले टेस्ट में हर्षित राणा टीम इंडिया के डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। ये दौरा उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। अगर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी से दमदार प्रदर्शन कर दिया तो आगे आने वाले दौरों पर भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। इसी के साथ कई लोग उनके टीम में शामिल होने पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं उनको भी करारा जवाब मिलेगा।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से बाहर हुए कैप्टन रोहित शर्मा, जय शाह ने किया BGT के लिए नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान