बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से 10 दिन पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में एंट्री, बोर्ड ने किया नई टीम का ऐलान

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना हो चुके हैं। 22 नवंबर से शुरू होने जा रही इस सीरीज की शुरूआत से 10 दिन पहले ही टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)...

author-image
CAH Cricket
New Update
Mohammed Shami

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना हो चुके हैं। 22 नवंबर से शुरू होने जा रही इस सीरीज की शुरूआत से 10 दिन पहले ही टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में वापसी होने जा रही है।

टीम इंडिया से इंजरी के चलते बाहर चल रहे शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और जल्द ही टीम का हिस्सा होने जा रहा हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4... ऑस्ट्रेलिया गए केएल राहुल का कहर, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला इतिहास का सबसे तेज शतक, इस मामले में बने नंबर-1

मोहम्मद शमी की हुई टीम में एंट्री

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बीते काफी समय से इंजरी के चलते टीम से क्रिकेट से दूर हो गए थे। हाल ही के दिनों में उनकी वापसी को लेकर खबरे सामने आई थी और वो एनसीए में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन पूरी तरह फिट ना हो पाने के चलते उनकी वापसी नहीं हो पाई। लेकिन अब वो वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से 13 नवंबर से शमी (Mohammed Shami) एक्शन में नजर आने वाले हैं। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी होगी एंट्री!

अगर शमी (Mohammed Shami) रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं और खुद को पूरी तरह से फिट साबित कर देते हैं तो जल्द ही फैंस को वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नजर आ सकते हैं। 13 नवंबर से रणजी में बंगाल के साथ वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर वो टीम इंडिया में शामिल होते हैं तो बुमराह के साथ उनकी जोड़ी कमाल कर सकती है। आपको बता दें आखिरी बार शमी (Mohammed Shami) से साल 2023 के विश्व कप में फाइनल मुकाबला खेला था और तब से ही वो क्रिकेट से दूर हैं। 

इंजरी ने कराया लंबा इंतजार

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बीते काफी समय से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना चाह रहे थे लेकिन उनकी फिटनेस साथ नहीं दे रही थी। लेकिन अब आखिरकार उनको मैदान पर वापसी करने का मौका मिल रहा है। विश्व कप 2023 के फाइनल में उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसकी सर्जरी करवानी पड़ी। उसके बाद से ही वो खेल नहीं पा रहे हैं। लेकिन अब उनके पास पूरा मौका होगा कि रणजी के इस मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपना टिकट कटाएं। 

ऐसी होगी बंगाल की टीम - अभिषेक पोरेल, सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन, रिद्धिमान साहा, रितिक चटर्जी, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, आमिर गनी, सुदीप कुमार घरामी, एविलिन घोष, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, मुकेश कुमार, प्रदीप्ता प्रमाणिक, ऋषव विवेक, रोहित कुमार, शुवम डे, युधाजित गुहा

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4…. घरेलू क्रिकेट में गेंद नहीं बल्कि बल्ले से भुवनेश्वर कुमार ने मचाया कोहराम, 128 रन ठोक आलोचकों के मुंह में लगाए ताले

 

Mohammed Shami Border Gavaskar Trophy 2024-25 Mohammed Shami Injury