टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिल भारत के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कई बार अपनी घातक गेंदबाजी से मैच जिताया है। लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वो बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में बल्ले से कमाल करते हुए 128 रन ठोंक डाले। उन्होंने अपनी इस पारी की बदौलत सभी आलोचकों के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है।
यह भी पढ़िए- जय शाह ने अचानक किये बड़े उलटफेर, टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, नायर-मोर्कल को हटाया
भुवनेश्वर कुमार ने ठोका शतक
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी तेंज स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अक्सर आपने भी उन्हें बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरते हुए देखा होगा लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शतक ठोंक दिया है। साल 2012 में नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे थे। उनकी टीम 117 रनों पर 5 विकेट गवां चुकी थी लेकिन इस दौरान उन्होंने 128 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल हालातों से उभारा था।
भुवनेश्वर कुमार की मैच जिताऊ पारी
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की शतकीय पारी की बदौलत सेंट्रल जोन ने पहील पारी में 469 रन बनाए। तो वहीं आपको बता दें नॉर्थ जोन की तरफ से पहली पारी में 451 रन बने थे। पहली पारी को आधार बनाते हुए इस मैच में सेंट्रल जोन को विजेता घोषित कर दिया गया। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के भी जड़े थे। इसके साथ उनके नाम दो विकेट भी दर्ज हुए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्विंग किंग
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम इंडिया में स्विंग किंग के नाम से जाना जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनका नाम दूसरे नंबर पर आता है, उनके नाम 86 पारियों में 90 विकेट दर्ज हैं। तो वहीं वन-डे की 120 पारियों में वो 141 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल में इस बार उनके पास मौका रहेगा कि दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।