जय शाह ने अचानक किये बड़े उलटफेर, टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, नायर-मोर्कल को हटाया

टीम इंडिया (Team India) 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इसी बीच जय शाह एक बड़ा उलटफेर कर टीम इंडिया के गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच में बदलाव कर इन 2 दिग्गजों को...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दवाब था क्योंकि गौतम गंभीर के कोच रहते हुए हाल ही में भारत को टेस्ट में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, उससे पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त झेली थी।

इसी के चलते बीसीसीआई की तरफ से कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का किया ऐलान कर दिया गया है। गौतम गंभीर के साथ अभिषेक नायर-मोर्कल को भी कोचिंग स्टाफ से बाहर कर दिया गया है…

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए भी टीम इंडिया का चयन, रोहित-कोहली समेत इन इन 16 खिलाड़ियों को मौका

भारत के बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बदलेमें बदलाव

Team India

टीम इंडिया (Team India) के साउथ अफ्रीका के दौरे पर कोचिंग स्टाफ में पूरी तरह से बदलाव कर दिया गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ हेड कोच की भूमिका में वीवीएस लक्ष्मण गए हैं तो वहीं असिसटेंट कोच अभिषेक नायर के साथ-साथ गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की भी छुट्टी कर दी है। इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए ऋषिकेश कनितकर बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं और साईराज बहुतुले को गेंदबाजी बनाया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लिया गया फैसला 

अब आप सोच रहे होंगे की इतनी जल्दी टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग स्टाफ में बदलाव क्यों किया गया है तो आपको बता दें न्यूजीलैंड सीरीज के बाद एक टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था तो इसके चलते साउथ अफ्रीका दौरे के लिए एनसीए का स्टाफ टीम इंडिया (Team India) की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहा है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम रवाना हो चुकी है। 

गौतम गंभीर का कार्यकाल कैसा रहा?

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने के बाद से ही भारत के प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है। टी20 में तो टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन वन-डे और टेस्ट में टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है। गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया को श्रीलंका में 27 सालों के बाद वन-डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 90 सालों के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को 3 मैच की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का दौरा गंभीर के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। 

यह भी पढ़िए- इन 5 खिलाड़ियों का पहली बार टूटा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना, BCCI की ये जिद बनी रास्ते का रोड़ा

team india ind vs aus IND VS SA Morne Morkel Abhishek Nayar