ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए भी टीम इंडिया का चयन, रोहित-कोहली समेत इन इन 16 खिलाड़ियों को मौका

Published - 11 Nov 2024, 11:03 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने की तैयारी कर रही है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम भी है। इस दौरे पर केवल टेस्ट मैच ही खेले जाएंगे और कई खिलाड़ियों के लिए ये दौरा आखिरी भी साबित हो सकता है।

इसके बाद टीम इंडिया (Team India) साल 2025 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। उस दौरे पर 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तीन वन-डे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत किन 16 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा आइए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, गौतम गंभीर ने कर दिया नए कप्तान का ऐलान

साल 2025 में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो चुकी है। इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल फुल पैक रहने वाला है। वन-डे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साल 2025 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। वन-डे सीरीज में एक बार फिर से रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरे पर 3 वन-डे मैच खेले जाएंगे तो वहीं 5 टी20 मैचों की सीरीज भी होगी।

ऑस्ट्रेलिया में दिखेगी रोहित-कोहली की जोड़ी

Team India

2024 में कम वन-डे मैच होने के चलते फैंस ने रोहित-कोहली की जोड़ी को इस फॉर्मेट में ज्यादा नहीं देख पाए हैं। टीम इंडिया ने साल 2024 में केवल 3 वन-डे मुकाबले ही खेले हैं लेकिन अगले साल 2025 में कम से कम 15 वन-डे मुकाबेल खेलने हैं। इसी बीच सबसे अहम चैम्पियन ट्रॉफी भी होनी है। फैंस को एक बार फिर से वन-डे में रोहित और कोहली की धाकड़ जोड़ी देखने को मिलेगी। इन दोनों के साथ साथ और किन खिलाड़ियों को फैंस इस सीरीज में खेलते हुए देख पाएंगे आइए आपको बताते हैं।

वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वन-डे सीरीज के लिए टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है तो वहीं कई नए खिलाड़ियों को भी टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं और गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से बुमराह के हाथों में होगी। रोहित- विराट की जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर नीली जर्सी में देखने को मिलेगी। कुछ ऐसी होगी इस दौरे के लिए टीम इंडिया…

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा

यह भी पढ़िए- जिसे दूसरा रोहित शर्मा समझ गंभीर ने कराया डेब्यू, वो बना टीम पर बोझ, पिछली 10 पारी में बनाए सिर्फ 170 रन

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma ind vs aus
CAH Cricket

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।