टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होने का फैसला कर लिया था। उनके बाद टीम इंडिया में ओपनिंग की जगह खाली हुई थी। जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जिसका प्रदर्शन अब टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
शुरूआती दिनों में इस खिलाड़ी ने अपने दमदार खेल से हर किसी को अपना दीवाना बनाया लेकिन अब इसके प्रदर्शन से हर तरफ आलोचना हो रही है। पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल की पारियों में इस बल्लेबाज के बल्ले से केवल 170 रन ही निकल पाए हैं।
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, गौतम गंभीर ने कर दिया नए कप्तान का ऐलान
अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन बनी चिंता
टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभा रहे अभिषेक शर्मा का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन चुकी है। अभिषेक शर्मा को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में जगह मिल रही है लेकिन वो एक भी मैच में रन नहीं बना पा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट की पिछली 10 पारियों की बात करें तो अभिषेक शर्मा के बल्ले से केवल 170 रन ही निकले हैं।
जिम्बाब्वे में बनाया था शतक
टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में की थी। दूसरे ही मैच में उन्होंने शतक जड़ हर किसी से तारीफ बटोरी थी लेकिन उनकी उस पारी को हटा दें तो किसी भी पारी में 20 रन भी नहीं बना पाए हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी उनको टीम में मौके दिए जा रहा हैं लेकिन जस्द ही अगर उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली तो उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है।
साउथ अफ्रीका में भी फ्लॉप शो जारी
टीम इंडिया इस समय टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस सीरीज में भी अभी तक अभिषेक शर्मा का बल्ला खमोश रहा है। पहले मैच में उन्होंने 7 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में 4 रन ही बना पाए। उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 10 मैचों में 170 रन बनाए हैं और उनका औसत 18.88 का रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में उन्होंने जगह बनाई थी।