आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े फेर बदल होते देखे जाएंगे। कई बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज कर दिया है तो वो मेगा ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दो ऐसे बड़े नाम हैं जिनके पीछे हर टीम बोली लगाती हुई दिखेगी।
लेकिन एक फ्रेंचाइजी ऐसी भी होगी जो इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में बाव भी नहीं देगी। टीम के मालिक ने साफ कर दिया है कि वो इन दोनों ही खिलाड़ियों के पीछे नहीं जाएंगे। ऐसी कौन सी फ्रेंचाइजी है जो ऐसे दोनों ही धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम से नहीं जोड़ना चाहती है, आइए आपको बताते हैं…..
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगाएगी इस खिलाड़ी के करियर पर श्राप, गौतम गंभीर की जिद भी डूबने से नहीं बचा पाएगा नाम
राहुल और ऋषभ पंत के पीछे नहीं जाएगी CSK
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोई टीम ऐसी नहीं होगी जो कि केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहती हो। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने ताजा बयान में कहा है कि हम इन दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल नहीं कर पाएंगे। हाल ही में खबरें सामने आ रही थी कि चेन्नई की टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हर हाल में अपन टीम में शामिल करना चाहती है ताकि धोनी के बाद उनके पास एक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे। लेकिन अब इस बात को खुद सीएसके के सीईओ ने खत्म कर दिया है।
CSK के लिए पर्स बना दिक्कत
आपको बता दें रीटेंशन से पहले हर टीम के पास पर्स में 120 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके बाद हर टीम ने अपनी रणनीतियों के हिसाब से खिलाड़ियों को रीटेन किया और अब हर किसी के पर्स में अलग अलग अमाउंट बचा है। सीएसके ने 65 करोड़ रुपये खर्च कर के 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया है तो अब उनके पास मेगा ऑक्सन के लिए 55 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। इन्हीं बचे हुए पैसों में से अब सीएसके को 18-20 खिलाड़ियों की पूरी टीम खड़ी करनी है। इसी के चलते ऑक्शन में टीम ऋषभ पंत और राहुल के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकती है।
पंजाब किंग्स के पास है सबसे ज्यादा रकम
मेगा ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा की टीम के पास पर्स में सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपये बाकि हैं। इसके बाद आरसीबी के पास 83 करोड़ रुपये बचे हैं। लखनई की टीम के पास भी पर्स में 60 करोड़ रुपये बाकि हैं। ऐसे में ये सभी टीमें राहुल और पंत के लिए ज्यादा बोली लगाती हुई नजर आएंगे और जैसे ही बोली 15 करोड़ की ऊपर जाएगी सीएसके को मजबूरन हार माननी पड़ेगी। इसी बात को समझते हुए चेन्नई की टीम के सीईओ ने कहा है, "हम जानते थे कि जब इस आईपीएल 2025 की नीलामी में सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों की बात आएगी तो हम अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। हम अभी भी कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें हासिल कर पाएंगे नीलामी में"।
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट में हार गौतम गंभीर के लिए बनेगी काल, जय शाह ने दे डाली है ये बड़ी वॉर्निंग