टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच की भूमिका सौंपी गई थी। लेकिन जब से उन्होंने कोच के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है जब से ही टीम इंडिया के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में आने वाला समय भी उनके लिए काफी अहम होने वाला है।
टीम इंडिया को आने वाले समय में कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। 22 नवंबर से टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। लेकिन इस श्रृंखला में एक भी हार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए काल बन सकती है। हाल ही में 6 घंटे की हुई लंबी मीटिंग के बाद उन्हें ये चेतावनी मिल चुकी है।.....
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6... वेस्टइंडीज दौरे पर गए फिल साल्ट ने काटा बवाल, 148 रन की धुंआधार पारी खेल मचाया कोहराम
ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा गौतम गंभीर के लिए चुनौती!
22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर से टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी की खराब फॉर्म को देखते हुए यह काम मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में भी खराब ही रहता है तो खिलाड़ियों के साथ साथ कौच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर भी इसकी गाज गिर सकती है। इस सीरीज में हार मिलने के बाद बीसीसीआई जरूर बड़े कदम उठाती नजर आएगी।
कोच के तौर पर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उनको कोच रहते हुए सबसे पहले टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर गई जहां 27 सालों के बाद भारत को वन-डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हुए न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में हम अरने ही घर में 3-0 से हार गए। 90 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने भारतीय सरजमीन पर भारत को ही टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो।
BCCI कर सकती है गौतम गंभीर की छुट्टी
टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का आने वाला कार्यकाल भी मुश्किलों से भरा हुआ रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ता है तो बीसीसआई गौतम गंभीर को लेकर कठोर कदम उठा सकती है। साल 2025 में टीम इंडिया को चैम्पियन ट्रॉफी भी खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है। तो ऐसे में गंभीर के ऊपर खुद को साबित करना बहुत बड़ी चुनौती साबित होने वाला है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में बोरा भरकर पैसा ले जाएगा ये खूंखार बल्लेबाज, पिछली 5 पारी में ठोक चुका है 3 शतक और 1 अर्धशतक