Phil Salt: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच वनडे के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला गया. इंग्लैंड ने जोस बटलर की कप्तानी में इस मैच को 8 विकेट से बड़ी आसानी से जीत लिया. इस मैच की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) रहे. जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. इस बीच उनकी 148 रनों की पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर के खिलाफ खेली थी. आइए एक नजर डालते हैं उनकी इस विस्फोटक पारी पर....
फिल साल्ट ने खेली 148 रनों शानदार पारी
फिल साल्ट (Phil Salt) इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने तीनों प्रारूपों में अपनी शानदार बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गए उनके बल्ले से कोहराम देखने को मिला है. वहीं इंग्लैंड में खेली जाने वाली डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका जलवा देखने को मिल चुका है. साल्ट अपने दम पर मैच जिताने का दमखम रखते हैं.
उन्होंने साल 2018 में काउंटी क्रिकेट में एक यादगार पारी खेली थी. यह मैच ससेक्स और डर्बीशायर के बीच खेला गया. इस मैच में फिल साल्ट (Phil Salt) पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में 148 रनों की इनिंग खेलकर सारी कसर निकाल ली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 5 छक्के देखने को मिले थे.
फिल साल्ट की पारी के दम पर ससेक्स ने 243 रनों से जीता था मैच
क्रिकेट के इतिहास को कभी नहीं भूला जा सकता है. जब भी डर्बीशायर के खिलाफ मिली 243 रनों की जीत का जिक्र किया जाएगा. उसमें फिल साल्ट (Phil Salt) की शतकीय पारी को जरूर याद किया जाएगा. बता दें कि बता दें कि ससेक्स की टीम में ने पहली पारी में 440 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था. वहीं डर्बीशायर के प्रदर्शन की बात करे तो पहली पारी में 389 रन ही बना सकी और दूसरी पारी में पूरी टीम 161 रनों पर ढेर हो गई. जिसके चलते ससेक्स ने इस मैच को 243 रनों के बड़े अंतर से जीत अपने नाम कर लिया.